Giddi: मार्क्सवादी समन्वय समिति ने गिद्दी सी वाशरी कॉलोनी में अगस्त क्रांति के मौके पर सेमिनार का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता सुंदरलाल बेदिया ने किया. सेमीनार को संबोधित करते हुए राजेंद्र गोप ने कहा कि भारत में एक समय ईस्ट इण्डिया कम्पनी के आगमन से इण्डिया 200 साल तक गुलाम रहा.और आज बड़ी-बड़ी बहुराष्ट्रीय कंपनियां भारत में आ रही है, जिससे भारत की संप्रभुता खतरे में पड़ गयी है.मोदी सरकार की नीति सिर्फ इनकी सेवा करने में लगी है. इसे भी पढ़ें-
नीतीश-तेजस्वी">https://lagatar.in/nitish-tejashwi-shared-pc-nitish-said-will-serve-together-tejashwis-attack-on-bjp/">नीतीश-तेजस्वी
की साझा पीसीः बोले नीतीश- साथ मिलकर करेंगे सेवा, तेजस्वी का बीजेपी पर हमला "निजी कंपनी को बढ़ावा दे रही मोदी सरकार"
राजेंद्र गोप ने मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि निजी कंपनियों को बढ़ावा देने में लगी है. वहीं आर डी मांझी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार सार्वजनिक कंपनियों को घाटे में दिखलाकर कौड़ी के भाव में बेचने में लगी है. दाम कानूनों में संसोधन कर इनको वित्तीय सहायता पहुंचाई जा रही है. इसलिए मासस ने नारा दिया है कि बहुराष्ट्रीय कंपनी भारत छोडो, मोदी हटाओ, संविधान बचाओ का नारा मासस द्वारा दिया गया है. भारत में नई जनक्रांति के लिए संघर्ष तेज करने का आह्वान किया गया. इसे भी पढ़ें-
शशि">https://lagatar.in/shashi-tharoor-compared-modi-nehru-said-pm-modi-speaks-more-in-foreign-parliament-than-in-his-own-parliament/">शशि
थरूर ने मोदी-नेहरू की तुलना की, कहा, PM Modi अपनी संसद के मुकाबले विदेशी संसद में ज्यादा बोलते हैं ये रहे मौजूद
सेमिनार को राजेंद्र गोप, आर डी मांझी अमृत राणा, शहीद अंसारी ने संबोधित किया. जबकि तुलसीदास मांझी, राजकुमार लाल, रामू सिंह, देवनारायण गोप, हरी प्रसाद, सोहनलाल हांसदा, गोपाल राम, रामकिशुन रजवार, प्रभु गोप, तपेश्वर करमाली, नाथा रजवार,चमन गंझू, विनय सोरेन, प्रकाश टुड्डू, महाबीर मरांडी, सुरेश मुर्मू,सोना राम, रामकिसुन मुर्मू, रस्का मांझी आदि लोग उपस्थित थे. [wpse_comments_template]
Leave a Comment