: अखिल भारतीय साहित्य परिषद का वार्षिकोत्सव 20 मार्च को, अर्जुन मुंडा होंगे शामिल
20 लाख से ज्य़ादा रकम होने की आशंका जतायी जा रही
मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार देर रात लुटेरों ने मशीन को तोड़कर लाखों रुपए निकाल लिये. जब सुबह आस- पास के लोगों ने देखा तो इसकी जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते डीएसपी नजीर अख्तर, इंस्पेक्टर रोहित कुमार सिंह, थाना प्रभारी सपन कुमार महतो सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंची. और जांच में जुट गयी. समाचार लिखे जाने तक एटीएम परिसर को पूरी तरीके से पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल आरंभ कर दिया. हालांकि अधिकारियों के अवकाश में रहने के कारण पुलिस को जांच में काफी परेशानी आ रही थी. इसे भी पढ़ें - जनवरी">https://lagatar.in/from-january-2020-to-june-2021-more-than-5-lakh-unemployed-registered-in-employment-exchange/">जनवरी2020 से जून 2021 तक 5 लाख से ज्यादा बेरोजगारों ने एम्प्लॉयमेंट एक्सचेंज में कराया रजिस्ट्रेशन
2011-12 में भी इसी एटीएम में लूट हुई थी
बता दें कि इसके पहले भी इसी एटीएम से 2011-12 में 20 लाख रुपए से अधिक की लूट हुई थी. इस एटीएम से कई बार अपराधियों ने भारी रकम की लूट चूके है. साथ ही ग्राहकों को भी कई बार निशाना बनाया गया. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से एटीएम सुरक्षा के लिए कभी भी सार्थक प्रयास नहीं किया गया है . इसे भी पढ़ें - लखनऊ">https://lagatar.in/lucknow-time-for-friday-prayers-for-holi-an-appeal-made-to-the-people/">लखनऊ: होली के लिए जुमे की नमाज का बदला वक्त, लोगों से की गई अपील [wpse_comments_template]

Leave a Comment