Tatijharia (Hazaribagh) : टाटीझरिया थाना क्षेत्र के झरपो सियारी टांड में मुकुंद कुमार देव की बारी में सिंचाई के लिए लगे सोलर पैनल की चोरी रविवार रात कर ली गई. मुकुंद देव ने बताया कि यह सोलर पीएम कुसुम योजना के द्वारा लगाया गया था. जिससे हम किसान सिंचाई का कार्य करते थे. रविवार रात लगभग नौ बजे तक सिंचाई करके घर आया और सुबह जाने पर देखा कि सोलर है ही नहीं. काफी खोजबीन करने के बाद भी नहीं मिला. चोरी होने की सूचना टाटीझरिया थाना को दे दी गई है. पुलिस ने जांच करने की बात कही है.
इसे भी पढ़ें : ढुल्लू और उनके परिजनों की बेनामी संपत्तियों का ब्यौरा है मेरे पास, जल्द खुलासा- सरयू
Leave a Reply