Search

हजारीबाग : पेयजल घोटाले के तीन आरोपी अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर

Hazaribagh : हजारीबाग के पेयजल विभाग में हुए घोटाले पर जांच समिति की रिपोर्ट आने के बाद विभाग ने जिन तीन लोगों पर सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी, एक सप्ताह से अधिक समय होने के बाद भी ये आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं. वित्तीय विचलन में पकड़ में आने के बाद कार्यपालक अभियंता मनोज कुमार ने तीन आरोपियों पर मामला  दर्ज करवाया था.सदर थाने में दर्ज  कांड संख्या 478/ 21  जिसमें तत्कालीन कार्यपालक अभियंता मारकंडे कुमार राकेश, लेखाकार उमेश कुमार और कंप्यूटर ऑपरेटर राजेश कुमार को नामजद किया गया है. इनके ऊपर धोखाधड़ी ,सरकारी राशि के गबन, दस्तावेजों में विचलन,दस्तावेज से छेड़छाड़ तथा जाली कागजात के निर्माण , सरकारी राशि का दुरुपयोग समेत कई आरोप लगे हैं .आईपीसी की धारा 420,409,467,468,471,120b,34 के तहत मामला दर्ज किया गया था. इसे भी पढ़ें-कोडरमा">https://lagatar.in/48-corona-infected-found-in-koderma-in-two-days/">कोडरमा

में दो दिनों में 48 कोरोना संक्रमित मिले

कहा गया जांच चल रही है

इस पूरे मामले में तीनों आरोपी अभी भी पकड़ से बाहर हैं. हालांकि इस बाबत जब सदर थाना प्रभारी गणेश कुमार सिंह से पूछा गया तो उन्होंने कहा अभी जांच चल रही है और सबूतों को जमा किया जा रहा है. जैसे ही सभी चीजें आ जाएंगी उसके बाद गिरफ्तारी का प्रयास तेज कर दिया जाएगा. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp