हजारीबाग : मधुमक्खियों के हमले से पति-पत्नी समेत तीन घायल

Hazaribagh : हजारीबाग में मधुमक्खियों का आतंक देखने को मिल रहा है. यहां के दारू थाना क्षेत्र स्थित कोय गांव में मधुमक्खियां ने राहगीरों पर हमला कर दिया. जिसमें पति-पत्नी समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने उनका इलाज किया. जानकारी के अनुसार, श्यामसुंदर प्रसाद और उनकी पत्नी रूबी देवी स्कूटी से जा रहे थे. तभी अचानक रास्ते में झाड़ी की तरफ ले मधुमक्खियों का झुंड निकला और उन पर हमला कर दिया. चेहरे, सिर, हाथ सहित शरीर के कई अंगों में मधुमक्खी के डंक मारने से दंपत्ति गंभीर रूप से घायल हो गये. इसके बाद मधुमक्खियों ने एक अन्य स्थानीय युवक पर भी हमला कर दिया. इसके बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया.
Leave a Comment