पढ़ें, यह टिप्पणी : Comment">https://lagatar.in/comment-illegal-coal-trade-in-hazaribagh-why-is-it-that-everyone-is-silent/">Comment
- हजारीबाग में अवैध कोयला कारोबार- ऐसा क्यों है कि सब चुप हैं!
लापता लोगों की पहचान प्रमोद साव (45 वर्ष, पिता–रीतलाल साव), उमेश कुमार (25 वर्ष, पिता–शंभू साव) और नौशाद आलम (25 वर्ष, पिता–बदरुद्दीन मियां) के रूप में की गयी है. alt="" width="600" height="400" /> इसे भी पढ़ें : 10">https://lagatar.in/gajendra-singh-was-posted-in-ranchi-for-10-years-he-was-made-joint-commissioner-by-creating-a-single-post/">10
वर्ष से रांची में जमे थे गजेंद्र सिंह, एकल पद सृजित कर बनाये गये थे संयुक्त आयुक्त स्थानीय सूत्रों के अनुसार, कोयला खदान अवैध रूप से संचालित की जा रही थी. बुधवार को जब बारिश हो रही थी, तब तीनों लोग खदान में मशीन निकालने के लिए घुसे थे. तभी जोरदार बारिश होने से पानी तेजी से खदान में भरने लगा और वे भीतर ही फंस गये. घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और अपनी तरफ से खोजबीन शुरू कर दी. पूरे गांव में शोक और भय का माहौल है. सूचना मिलने पर केरेडारी सीओ राम रतन वर्णवाल ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. प्रशासन की ओर से अब तक बचाव कार्य जारी है और लापता लोगों की तलाश की जा रही है. इसे भी पढ़ें : हजारीबाग">https://lagatar.in/hazaribagh-three-people-missing-in-illegal-coal-mine-in-khawa-forest-search-continues/">हजारीबाग
: अवैध कोयला खदान में तीन लोग लापता, खोजबीन जारी