Search

हजारीबाग: 28 मई को कराया जायेगा सीनियर तैराकों का टाइम ट्रायल

Hazaribagh : हजारीबाग डिस्ट्रिक्ट स्विमिंग एसोसिएशन की ओर से सीनियर तैराकों का टाइम ट्रायल डॉल्फिनो रिजॉर्ट ओकनी में 28 मई की सुबह 11 बजे से कराया जायेगा. जिसकी तैयारी बटरफ्लाई, फ्री स्टाइल, ब्रेस्ट स्ट्रोक, बैक स्ट्रोक आदि में बेहतर टाइम देने वाले तैराकों को कराई जाएगी. दरअसल तीन जून को जेआरडी टाटा स्विमिंग पुल जमशेदपुर में यहां चयनित प्रतिभागियों को राज्य स्तरीय स्विमिंग प्रतियोगिता के लिए भेजा जाएगा. जिले के सीनियर तैराक लड़के-लड़कियां इसमे भाग ले सकते हैं. जिसकी जानकारी जिले के तैराकी संघ के सचिव प्रहलाद सिंह ने दी. इसे भी पढ़ें: धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-gang-war-in-wasseypur-1-shot-dead/">धनबाद:

वासेपुर में गैंगवार, 1 को मारी गोली
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp