Vishnugarh, Hazaribagh: विष्णुगढ़ प्रखंड अंतर्गत जोबर पंचायत सचिवालय में रविवार को कृषि विभाग व आत्मा के सौजन्य से किसान संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इस दौरान प्रशिक्षक ने किसानों को फसल लगाने से पूर्व बरती जाने वालीं सावधानियां एवं उन्नत खेती कर पैदावार बढ़ाने के बारे में विस्तार से जानकारी दी. मिट्टी जांच, उन्नत किस्म का बीज, फसल चक्र पद्धति, जैविक खाद का इस्तेमाल करने का तरीका व जल प्रबंधन करते हुए कृषि क्षेत्र में बढ़ावा देने के विभिन्न तरीके बताए गए. प्रखंड कृषि पदाधिकारी अभय कुमार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड कुसुम योजना, सिंचाई के लिए मोटर पंप और सोलर पंप के लिए वित्तीय सहायता प्राप्त करने की जानकारी किसानों की दी.
इसे भी पढ़ें-हजारीबाग : फिर से मोदी सरकार बनाने का लिया संकल्प
फलदार पौधों के बारे में दिये गये टिप्स
उन्होंने फलदार पौधे जैसे आम, नींबू तथा भिंडी, करेला, कद्दू और अन्य रबी फसलों के उत्पादन में बढ़ोतरी के टिप्स दिए गए. मौके पर प्रशिक्षक संजय कुमार, एटीएम सुशील कुमार, बीटीएम उमेश कुमार, कृषक मित्र गोविंद कुमार महतो, घनश्याम महतो, मुखिया चेतलाल महतो, पंसस कैलाश महतो, नारायण महतो, सुखलाल महतो, शिवदयाल महतो, उप मुखिया दौलत महतो, जितन सोरेन, किशुन सोरेन, मोहन महतो, तुलसी सिंह रजनी, खिरोधर महतो, विनोद महतो, हेमंती देवी, खूबलाल महतो, जीवाधन महतो, किशुन महतो समेत बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें-धनबाद : ईडी के मुकदमे के बाद भी गैंगस्टर प्रिंस ने ठेकेदार से मांगी 10 लाख रुपए रंगदारी