Search

हजारीबाग: टीपीसी उग्रवादी संगठन ने की पोस्टरबाजी, कहा- "ठेकेदार आदेश लेकर करें काम"

Saurabh Suman Ranchi/Hazaribagh: टीपीसी उग्रवादी संगठन ने पोस्टरबाज़ी की है जिसमें ठेकेदार को आदेश लेकर काम करने को कहा गया है. यह मामला जिले के केरेडारी थाना क्षेत्र के मनातू गांव का है. उत्क्रमित मध्य विद्यालय में प्रतिबंधित नक्सली संगठन टीपीसी ने पोस्टरबाजी की है. मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/07/tttttt-2.jpg"

alt="" width="600" height="600" />

"आदेश नहीं माना तो मौत के लिए होंगे जिम्मेदार"

टीपीसी ने पोस्टरबाजी कर कहा, "सूचित किया जाता है कि सभी ठेकेदार, गाड़ी मालिक, मुंशी, ड्राइवर को टीपीसी का सख्त आदेश है, कि सड़क निर्माण कार्य बंद करें. बिना आदेश का काम चालू करने पर अपनी मौत का जिम्मेदार खुद होंगे." इसे भी पढ़ें-JMM">https://lagatar.in/profile-photo-of-all-twitter-handles-of-jmm-and-photo-of-congress-mla-deepika-pandey-singh-in-discussion/">JMM

के सभी ट्विटर हैंडल का ”प्रोफाइल फोटो” और कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय सिंह की फोटो चर्चा में
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp