Search

हजारीबाग : यातायात पुलिस ने 6 माह में 50 लाख रुपये से अधिक की राजस्व वसूली की

Hazaribagh : हजारीबाग में यातायात पुलिस ने बीते 6 माह में 50 लाख रुपये से अधिक का जुर्माना वसूला है. हाल ही में नारायण सिंह ने यातायात थाना प्रभारी के रूप में पदभार ग्रहण किया है. इसके बाद से हजारीबाग की यातायात व्यवस्था में काफी सुधार हुआ है. प्रभारी ने कई बार यातायात जागरूकता पर भी काम किया है और लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया. इस क्रम में हजारीबाग यातायात पुलिस की ओर से वाहन चालकों को कभी गुलाब तो कभी अन्य माध्यमों से जागरूक करने का प्रयास किया गया. पिछले छह माह में यातायात नियमों को ताक पर रख कर वाहन चलाने वाले लोगों से जुर्माने भी वसूला गयी. 26 नवम्बर 2021 से आज तक हेलमेट, ड्राइविंग लाइसेंस, गलत नेम प्लेट, बिना इंश्योरेंस सहित यातायात नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों से लगभग 50 लाख रूपये से अधिक की राजस्व वसूली की गयी. इस अभियान में कुल 45 पुलिस कर्मियों का सहयोग रहा. लगातार वाहन चेकिंग और जुर्माने के बाद अब वाहन चालक नियमित रूप से हेलमेट लगा कर और अपने वाहन से संबंधित सभी कागजात को अपने साथ लेकर चल रहे हैं.साथ ही नो पार्किंग क्षेत्र में भी अपने वाहन को खड़ा करने से बच रहे हैं. हालांकि शहर में यातायात व्यवस्था अभी और भी दुरूस्त करने की आवश्यकता है, ताकि वाहन चालकों को इस गर्मी में ट्रैफिक जाम का सामना न करना पड़े. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp