Search

हजारीबाग: बिजली-पानी के लिए सीएम को भेजा त्राहिमाम संदेश

Hazaribagh: सदर विधायक मनीष जायसवाल के मीडिया प्रभारी रंजन चौधरी ने हजारीबाग में बिजली-पानी के लिए सीएम हेमंत सोरेन को त्राहिमाम संदेश भेजा है. उन्होंने सीएम को ट्वीट किया है कि हजारीबाग में पिछले 24 घंटे से बिजली-पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है. रंजन चौधरी का कहना है कि बरसात के पहले बिजली विभाग तैयारी क्यों नहीं करता है कि आमजन प्रभावित नहीं हों. एरिया चिह्नित करना चाहिए कि कहां पेड़ गिरेगा और बिजली बाधित होगी. वहां पेड़ को छंटवा देना चाहिए या फिर पोल व तार को सुरक्षित करने का कोई उपाय कर लेना चाहिए. इस मामले पर सरकार को गंभीरता से ध्यान देने की जरूरत है.  इसे भी पढ़ें- गडकरी">https://lagatar.in/what-does-gadkaris-demotion-mean/">गडकरी

के ‘डिमोशन’ का मतलब ?
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp