घाटी में ड्राइवर की पिटाई कर ट्रक ले भागे अपराधी समेत सिमडेगा की तीन खबरें
दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग
हजारीबाग का सर्व आदिवासी समाज चाहता है कि इस घटना में शामिल सभी दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए. किसी को भी बख्शा नहीं जाए. लगभग 5000 घरों को जला दिया जाना तथा लोगों को बेघर रहने के लिए विवश करना निंदनीय है. दंगा फसाद कर अशांत मणिपुर बना दिया गया है. आखिर ऐसे हरकत करने वाले व हालात बनाने वाले कौन हैं? मणिपुर राज्य सरकार द्वारा आरोपियों को खुली छूट दिये जाने की मंशा समझ से परे है. घटना का उच्च स्तरीय जांच करवा कर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाय. सकार को संवेदनशीलता साबित करने की आवश्यकता है, तभी दुनिया में भारत की साख को बचाया जा सकता है. इसे भी पढ़ें :धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-when-there-was-a-power-failure-the-patients-admitted-in-snmmch-became-helpless/">धनबाद: बिजली गुल हुई तो एसएनएमएमसीएच में भर्ती मरीज हुए बेहाल [wpse_comments_template]
Leave a Comment