Search

हजारीबाग : जंगली हाथी के कुचलने से आदिवासी महिला की मौत

इलाके में दशहत का माहौल Hazaribagh :   जिले के टाटीझरिया प्रखंड क्षेत्र में एक बार फिर हाथियों का आतंक देखने को मिला है. यहां खैरा पंचायत स्थित सिमराढाब गांव में सोमवार की सुबह जंगली हाथी के कुचलने से एक आदिवासी महिला की मौत हो गयी. मृतका की पहचान दशमी देवी के रूप में हुई है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दशमी देवी अपने मवेशी को खोजने जंगल की तरफ गयी थी. तभी एक जंगली हाथी ने उस पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही गांव में दहशत फैल गयी. ग्रामीणों ने वन विभाग को घटना की सूचना दी. सूचना पाकर वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी है. विभाग ने हाथी की गतिविधियों पर निगरानी रखने की बात कही है और ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी है. वहीं खैरा पंचायत की मुखिया कुमारी माधुरी ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को यथाशीघ्र मुआवजा देने की मांग की है. साथ ही उन्होंने वन विभाग से भी अपील की है कि क्षेत्र में लगातार हो रहे हाथियों उत्पात को गंभीरता से लें और हाथियों को सुरक्षित तरीके से जंगल की ओर खदेड़ा जाये. बता दें कि हाथियों के आतंक से क्षेत्र में ग्रामीणों के फसल, बाउंड्री वॉलों के साथ-साथ कई प्रकार के आर्थिक नुकसान हो रहे हैं.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp