वाहन जब्त, हत्यारोपियों को जेल
Barhi : बरही थाना क्षेत्र रसोईया धमना टोल प्लाजा के पास एक चाय दुकानदार के पुत्र को ट्रक चालक और खलासी ने मंगलवार की रात करीब एक बजे गला दबा कर हत्या कर दी. इस संबंध में मृतक के पिता महेश साव ने बरही थाने में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है. आवेदन में उन्होंने बताया है कि 17 अक्तूबर की रात करीब एक बजे बरही रसोइयाधमना निवासी की टोल प्लाजा के पास चाय की दुकान है. ट्रक चालक ने 12 चक्का ट्रक-यूपी 15 डीटी 6711 खड़ा किया. इस पर चाय दुकानदार ने ट्रक को अपनी चाय दुकान के सामने से हटाने की बात कही. इतने में ट्रक चालक यूपी के मेरठ स्थित न्यू किशनपुरा बागपत निवासी अतुल भाटी और रामपुर निवासी उपचालक धर्मेंद्र कुमार चाय दुकानदार महेश साव के साथ गाली-गलौज के करते हुए मारपीट करने लगा.
इसे भी पढ़ें-नवंबर से झारखंड के 13664 स्कूलों में शुरू होगा बैगलेस डे
ट्रक लगाने को लेकर शुरू हुआ विवाद
इतने में दुकान में सो रहे महेश साहू के 17 वर्षीय पुत्र सागर कुमार अपने पिता को बचाने आया. उसके साथ भी ट्रक चालक और उपचालक ने गाली-गलौज करते हुए उसका गला दबा दिया. इस कारण चाय दुकानदार महेश साव के पुत्र सागर कुमार की मौत घटना स्थल पर हो गई. घटना की जानकारी आस-पड़ोस के लोगों ने बरही थाने को दी. सूचना मिलते ही बरही थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और चालक और उपचालक को ट्रक सहित गिरफ्तार कर बरही थाना ले आयी. वहीं मृतक के पिता के आवेदन के आधार पर बरही थाना कांड संख्या 485/23 मामला दर्ज करते हुए दोनों गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया. इधर मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
इसे भी पढ़ें-बिहारः चौथे कृषि रोड मैप का राष्ट्रपति ने किया उद्घाटन, कहा- ‘मैं खुद को बिहारी कह सकती हूं’
[wpse_comments_template]