Hazaribagh : हजारीबाग कोर्रा थाना क्षेत्र के आनंदपुरी चौक से एक छात्र से मोबाइल छीन कर भाग रहे दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है. छिनतई करने वालों को छात्रों की मदद से पकड़ा गया. दोनों युवकों के पास से चोरी के दो मोबाइल, एक पर्स व एक अपाची बाइक जब्त की गई है. इस मामले में कोर्रा थाना में कांड संख्या-172/23 दिनांक-29/06/23 दर्ज कर दोनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया. दोनों युवकों ने गुरुवार को एक महिला का पर्स भी देवांगना चौक के समीप से छीन लिया था. मगर दूसरी बार छिनतई भारी पड़ गया. छात्रों ने छिनतई कर भाग रहे अपराधियों को दबोच लिया. इसे भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-accused-of-murder-of-shoe-shopkeeper-arrested-blood-stained-cloth-and-knife-recovered/">धनबाद
: जूता दुकानदार की हत्या का आरोपी गिरफ्तार, खून से सना कपड़ा व चाकू बरामद [wpse_comments_template]
हजारीबाग : छात्रों की मदद से छिनतई के दो आरोपी गिरफ्तार

Leave a Comment