Search

हजारीबाग : एटीएम मशीन से छेड़छाड़ करने वाले दो गिरफ्तार

Hazaribagh :  एटीएम मशीन से छेड़छाड़ कर पैसा निकालते हुए दो लोगों को पुलिस ने सोमवार को रंगे हाथ धर दबोचा. हजारीबाग के अलग-अलग थाना क्षेत्र में एटीएम मशीन के साथ छेड़छाड़ कर पत्तीनुमा उपकरण का इस्तेमाल कर ग्राहकों का पैसा गलत ढंग से निकासी की जा रही थी. इसकी  लगातार शिकायत थाने में दी जा रही थी. इस शिकायत पर एक विशेष टीम का गठन किया गया और जगह जगह पर निगरानी की गयी. इसे भी पढ़ें-सरयू">https://lagatar.in/saryu-rai-reached-baghmara-people-made-aware-of-illegal-coal-business/">सरयू

राय पहुंचे बाघमारा, लोगों ने अवैध कोयला कारोबार से कराया अवगत निगरानी के क्रम में बीते दिन देवांगना चौक के समीप स्थित हिटाची एटीएम से पत्तीनुमा उपकरण का इस्तेमाल कर पैसा निकालते हुए सुमन कुमार वर्मा (पिता विनेश्वर वर्मा) और आदर्श वर्मा (पिता जितेन्द्र कुमार वर्मा, दोनों ग्राम पाण्डेयडीह, थाना तेतुलमारी, जिला धनबाद के रहने वाले) को पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ लिया. इन दोनों लोगों पर कोर्रा थाना कांड संख्या 29/22 व धारा 420, 379, 411, 427, 34 दर्ज किया गया है. पकड़े गए दोनों लोगों के पास से एक मोटरसाइकिल, 8 पीस पत्तीनुमा उपकरण, पेचकस, सेलोटेप, प्रीमियर, सैमसंग और वीवो कंपनी के मोबाइल और  1500 रूपया नगद जब्त किया गया. इस छापेमारी दल में कोर्रा थाना पुलिस तथा साइबर सेल हज़ारीबाग की टीम शामिल थी. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp