Hazaribagh : हजारीबाग के पदमा थाना क्षेत्र स्थित महकोल में शनिवार को दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. इसमें दो लोग घायल हो गए. महकोल निवासी बसंत सोनी और बड़े भाई नरेश सोनी घायल हुए हैं. उनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. इस संबंध में बसंत सोनी ने बताया कि 2021 में प्रधानमंत्री आवास मिला था. उसी मकान का काम चल रहा था. इसी बीच गांव के दो युवक कार्यस्थल पर पहुंचे और दो लाख रुपए रंगदारी की मांग करने लगे. पूछे जाने पर कहा कि यहां काम करना है, तो पैसा देना होगा, नहीं तो काम नहीं होने देंगे. जब इस बात को लेकर विरोध किया, तो उसने अपने सहयोगियों को बुलाकर मारपीट की. इसे भी पढ़ें :घाटशिला">https://lagatar.in/ghatshila-three-elephants-reached-jharbeda-forest-panic-among-villagers-information-given-to-forest-department/">घाटशिला
: झाड़बेड़ा जंगल में पहुंचे तीन हाथी, ग्रामीणों में दहशत, वन विभाग को दी सूचना [wpse_comments_template]
हजारीबाग : मारपीट में दो भाई घायल, दो लाख रंगदारी मांगने का आरोप

Leave a Comment