में देशव्यापी बैंक हड़ताल असरदार, कर्मियों ने दिया धरना, कामकाज प्रभावित [caption id="attachment_37817" align="aligncenter" width="600"]
alt="निजीकरण के खिलाफ बैंकों की दो दिवसीय हड़ताल" width="600" height="400" /> निजीकरण के खिलाफ बैंकों की दो दिवसीय हड़ताल[/caption]
हड़ताल पर क्यों गये बैंक कर्मचारी ?
सरकार बैंकों का निजीकरण कर अपनी जीत प्रदर्शित कर रही है. लेकिन उस जीत को हम हार में बदल देंगे. हड़ताल पर गये कर्मचारियों ने बताया कि, बैंकों के निजीकरण होने से कर्मचारियों पदाधिकारियों एवं आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. इसलिए हम मांग करते हैं कि, जल्द से जल्द बैंकों के निजीकरण को वापस लिया जाए. और आगे इस पर विचार नहीं किया जाए. आपको यह भी बता दें कि, कल भी हड़ताल जारी रहेगी. जिसमें बैंक कर्मियों के द्वारा रैली निकालने का कार्यक्रम निर्धारित है. इसे भी पढ़ें- कोडरमा:">https://lagatar.in/koderma-banks-two-day-strike-against-privatization-starts-from-today/37767/">कोडरमा:निजीकरण के खिलाफ बैंकों की दो दिवसीय हड़ताल आज से शरू [caption id="attachment_37818" align="aligncenter" width="600"]
alt="बैंक कर्मचारियों की दो दिवसीय हड़ताल" width="600" height="400" /> बैंक कर्मचारियों की दो दिवसीय हड़ताल[/caption]
Leave a Comment