Search

हजारीबाग: दो बहुचर्चित हत्याकांड का अब तक खुलासा नहीं, जांच जारी

Gaurav Prakash
Hazaribagh: शहर के बहुचर्चित दो हत्याकांडों का अब तक खुलासा नहीं हुआ है. लोगों में संशय इस बात को लेकर है कि आखिर हत्या कैसे और किन लोगों ने की है. 15 जुलाई 2021 में लोहसिंघना थाना अंतर्गत ओकनी मोहल्ला में एक ही परिवार के तीन लोगों की संदिग्ध मौत हो गई थी. वहीं दूसरी घटना इसी साल आठ जुलाई की है. हजारीबाग सदर थाना क्षेत्र के गुरु गोविंद सिंह रोड में अपराधियों ने प्लाईवुड के कारोबारी सुजीत देव की निर्मम हत्या कर दी थी. इन दोनों मामलों में अब तक पुलिस के हाथ खाली हैं.

ओकनी में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हुई थी

15 जुलाई 2021 को शहर के लोहसिंघना थाना अंतर्गत ओकनी मोहल्ला में एक ही परिवार के तीन लोगों की संदिग्ध मौत हो गई थी. बताया गया था कि करंट लगने से घर में आग लग गई, जिससे पूरा घर जलकर राख हो गया. घटना में दंपती और उनके छह साल के बेटे की जान चली गई. मृतकों के नाम मुन्ना विश्वकर्मा, उनकी पत्नी सोनम देवी छह वर्षीय पुत्र आयुष कुमार शामिल हैं. हजारीबाग के तत्कालीन एसपी कार्तिक एस ने घटनास्थल का मुआयना भी किया था. जल्द से जल्द मामले का उद्भेदन करने का दावा किया था. लेकिन आज तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट था या कुछ और.

प्लाईवुड कारोबारी सुजीत देव की हत्या हुई थी

इसी वर्ष आठ जुलाई को हजारीबाग सदर थाना क्षेत्र के गुरु गोविंद सिंह रोड में अपराधियों ने प्लाईवुड कारोबारी सुजीत देव की निर्मम हत्या कर दी थी. अपराधियों ने उनके घर में घुसकर देर रात घटना को अंजाम दिया था. शरीर पर कई बार चाकू से वार किए गए थे. हत्या के बाद अपराधी बाहर से गेट पर ताला जड़कर चले गए. घटना की सूचना सुजीत देव के बड़े भाई अजीत देव ने पुलिस को दी. घटना के बाद व्यवसायियों ने हजारीबाग में धरना प्रदर्शन किया था और प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई थी. यही नहीं हजारीबाग में कैंडल मार्च भी निकाला गया था. लेकिन आज 50 दिन से अधिक बीत जाने के बाद भी मामले का खुलासा नहीं हुआ है.

क्या कहते हैं एसपी

एसपी मनोज रतन चौथे ने सुजीत देव की हत्या के मामले में कहा कि वे लोग कई पहलुओं पर जांच कर रहे हैं. कई लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी भी की गई. लेकिन ठोस सबूत नहीं मिलने के कारण एक भी आरोपी नहीं पकड़े जा सके हैं. एसपी ने कहा कि वे लोग हड़बड़ी में ऐसा कोई कदम नहीं उठाना चाहते हैं, जिसमें कोई बेगुनाह जेल चला जाए. इस कारण फूंक-फूंक कर कदम बढ़ा रहे हैं. जांच की जा रही है. बहुत जल्द मुजरिम सलाखों के पीछे होंगे. वहीं ओकनी मोहल्ला में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत मामले में एसपी ने कहा कि उनके कार्यकाल की यह घटना नहीं है. मामला प्रकाश में आया है. ऐसे में जल्द से जल्द फाइल मंगवा कर मामले की तहकीकात की जाएगी.
इसे भी पढ़ें– सपा">https://lagatar.in/sp-supported-nitish-kumar-by-releasing-a-poster-wrote-up-bihar-modi-government-gone/">सपा

ने पोस्टर जारी कर नीतीश कुमार का किया समर्थन, लिखा- ‘यूपी+बिहार= गयी मोदी सरकार’
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp