झांसा देकर करोड़ों की ठगी करने वाला शातिर गिरफ्तार, खुद को बताता था बैंक का एजेंट [caption id="attachment_44475" align="aligncenter" width="600"]
alt="अपराध में इस्तेमाल की गई सामग्री बरामद" width="600" height="400" /> अपराध में इस्तेमाल की गई सामग्री बरामद[/caption]
इलाके में दहशत फैलाने के लिए वारदात
एसपी कार्तिक एस ने बताया कि यह क्षेत्र में दहशत फैलाने के लिए इस घटना को अंजाम दिया था. इनके द्वारा उनसे लगातार लेवी की मांग की जा रही थी. और लेवी नहीं देने पर इस वारदात को अंजाम दिया गया. इस घटना के माध्यम से अन्य लोगों में दहशत का माहौल बनाया गया. आगे भी पुलिस इस कांड में छापेमारी कर पूछताछ कर रही है. इस मामले पुलिस को उम्मीद है कि और भी खुलासा हो सकता है. इनके पास से एक 9 एमएम के देसी पिस्टल, दो 9 एमएम का जिंदा गोली, एक 9 एमएम की मैगजीन, एक वाईफाई राउटर बरामद किया गया है. इसे भी पढ़ें- बेरोजगार">https://english.lagatar.in/unemployed-youth-proclaimed-against-hemant-government-will-campaign-in-madhupur/44432/">बेरोजगारयुवाओं ने हेमंत सरकार के खिलाफ हल्ला बोल का किया एलान, मधुपुर में चलाएंगे अभियान [caption id="attachment_44477" align="aligncenter" width="600"]
alt="अपराध में इस्तेमाल की गई सामग्री बरामद" width="600" height="400" /> अपराध में इस्तेमाल की गई सामग्री बरामद[/caption] इसे भी देख लें- https://youtu.be/yDJ9vuV-UoU
Leave a Comment