Search

हजारीबाग: L&T कंपनी के कर्मचारी सत्येंद्र सिंह की हत्या का पर्दाफाश, दो बदमाश गिरफ्तार

Hazaribagh: जिले में पिछले 19 जनवरी को हुए L&T कंपनी के कर्मचारी सत्येंद्र सिंह हत्याकांड का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है. हजारीबाग पुलिस ने प्रेस वार्ता कर बताया कि अमन साहू गिरोह के द्वारा इस वारदात को अंजाम दिया गया था. जिसके दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ओरिया के रहने वाले हैं. जिनके पास से अपराध में इस्तेमाल किए गए 7 स्मार्टफोन, बाइक और हथियार के साथ कुछ कागजात भी बरामद किए गए है. सभी को कुंडल बागी जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किए गये अपराधियों में एक का नाम धर्मवीर साव उर्फ पालजी है, जो मुफस्सिल थाना क्षेत्र का रहने वाला है. वहीं दूसरा राकेश कुमार है, जो सदर प्रखंड चतरा जिले का है. इसे भी पढ़ें- देवघर:">https://english.lagatar.in/deoghar-a-vicious-person-who-cheated-crores-by-cheating-was-arrested-used-to-tell-himself-that-the-agent-of-the-bank/44452/">देवघर:

झांसा देकर करोड़ों की ठगी करने वाला शातिर गिरफ्तार, खुद को बताता था बैंक का एजेंट [caption id="attachment_44475" align="aligncenter" width="600"]https://english.lagatar.in/wp-content/uploads/2021/04/Untitled-4.jpg"

alt="अपराध में इस्तेमाल की गई सामग्री बरामद" width="600" height="400" /> अपराध में इस्तेमाल की गई सामग्री बरामद[/caption]

इलाके में दहशत फैलाने के लिए वारदात

एसपी कार्तिक एस ने बताया कि यह क्षेत्र में दहशत फैलाने के लिए इस घटना को अंजाम दिया था. इनके द्वारा उनसे लगातार लेवी की मांग की जा रही थी. और लेवी नहीं देने पर इस वारदात को अंजाम दिया गया. इस घटना के माध्यम से अन्य लोगों में दहशत का माहौल बनाया गया. आगे भी पुलिस इस कांड में छापेमारी कर पूछताछ कर रही है. इस मामले पुलिस को उम्मीद है कि और भी खुलासा हो सकता है. इनके पास से एक 9 एमएम के देसी पिस्टल, दो 9 एमएम का जिंदा गोली, एक 9 एमएम की मैगजीन, एक वाईफाई राउटर बरामद किया गया है. इसे भी पढ़ें- बेरोजगार">https://english.lagatar.in/unemployed-youth-proclaimed-against-hemant-government-will-campaign-in-madhupur/44432/">बेरोजगार

युवाओं ने हेमंत सरकार के खिलाफ हल्ला बोल का किया एलान, मधुपुर में चलाएंगे अभियान
[caption id="attachment_44477" align="aligncenter" width="600"]https://english.lagatar.in/wp-content/uploads/2021/04/Untitled-5.jpg"

alt="अपराध में इस्तेमाल की गई सामग्री बरामद" width="600" height="400" /> अपराध में इस्तेमाल की गई सामग्री बरामद[/caption] इसे भी देख लें- https://youtu.be/yDJ9vuV-UoU

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp