Search

हजारीबाग : कुंवर डेयरी फॉर्म में चोरी करने वाले दो अन्य आरोपियों को जेल

Hazaribagh : मुफस्सित थाना क्षेत्र के अमृत नगर स्थित कुंवर डेयरी फॉर्म में 29 दिसंबर को चोरी की घटना घटी थी. इस मामले में शुक्रवार को दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. आरोपियों की पहचान अमृत नगर निवासी आलम अंसारी पिता : शेख जुम्मन और मो रजा उर्फ लादेन पिता : शहाबुद्दीन अंसारी के रूप में की गई है. पुलिस ने दोनों आरोपियों का कोविड-19 टेस्ट कराने के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा. इसे भी पढ़ें– विकसित">https://lagatar.in/important-role-jharkhand-in-direction-developed-india-chief-secretary/">विकसित

भारत की दिशा में झारखंड का अहम रोल : मुख्य सचिव

पहले भी एक आरोपी को पुलिस दबोच चुकी है

बता दें कि इस मामले में पूर्व में भी एक आरोपी नसीम अंसारी पिता : सद्दाम हुसैन को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है. चोरी की घटना के बाद मुफस्सिल थाना कांड संख्या 262/22 दर्ज किया गया था. इस केस का अनुसंधान करने वाले एएसआई मनोज कुमार आर्य ने बताया कि इस कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों को भी पकड़ कर जल्द ही न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा.  

पूर्व विधायक ने हरिजन टोला बेलागढ़ा में जरूरतमंदों के बीच बांटा कंबल

Chouparan : चौपारण प्रखंड में बढ़ते ठंड व शीतलहरी को ध्यान में रखते हुए बरही के पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव ने सिंघरावां पंचायत के हरिजन टोला बेलागढा में जरूरतमंदों के बीच लगभग 100 कंबलों का वितरण किया. इससे पूर्व बेलागढ़ा हरिजन टोला के ग्रामीणों ने पूर्व विधायक का माला पहनाकर स्वागत किया. मौके पर पूर्व विधायक ने कहा कि स्थानीय मुखिया, समिति सदस्य व उपमुखिया ने बताया कि बेलागढ़ा हरिजनटोला बस्ती में कंबल की जरूरत है. उन्होंने बिना विलंब किए कंबल उपलब्ध कराया. पूर्व विधायक ने ग्रामीणों को बेलागढ़ में रास्ता बनाने में आ रही वन विभाग की अड़चन को दूर करने का आश्वासन दिया. पूर्व विधायक ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि ठंड में बाहर आवश्यकता अनुसार ही निकलें. घर से बाहर निकलते वक्त शरीर को ढक कर निकलें. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/01/ssss-1.jpg"

alt="" width="600" height="340" /> इसे भी पढ़ें– बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-all-police-training-camps-and-police-lines-will-be-rejuvenated-in-two-years-hemant-soren/">बोकारो

: दो वर्षो में सभी पुलिस ट्रेनिग कैंप व पुलिस लाइन का होगा कायाकल्प : हेमंत सोरेन

मुखिया ने सड़क बनाने का दिया भरोसा

वहीं मुखिया ने कहा कि जल्द ही बेलागढ़ में सड़क निर्माण कराई जाएगी. मौके पर प्रमुख पूर्णिमा देवी, सांसद प्रतिनिधि राजेन्द्र चंद्रवंशी, मुखिया संघ अध्यक्ष वीरेंद्र रजक, स्थानीय मुखिया संतोष सिंह, समिति सदस्य विजय मधेशिया, सहदेव प्रसाद यादव, कैलाश भुइयां, उपमुखिया प्रतिनिधि नौशाद खान, बद्री साव, बबलू खान, अल्लाउद्दीन खान, राजकुमार सिंह, राजेन्द्र राम, मो. सतार, महेश राणा, शिवकुमार प्रजापति, योगेन्द्र कुमार, अजय पंडित, सालिक खान, आफाक खान, जुबैर खान, फारूक रजा, संजय भुइयां, जुबान भुइयां, कोल्हा भुइयां, राजकुमार भुइयां, आशीष भुइयां, उमेश भुइयां आदि मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp