Search

हजारीबागः ढाई किलो अफीम के साथ दो तस्कर धराये, कैश, कार और बाइक जब्त

Hazaribagh: गुप्त सूचना पर हजारीबाग पुलिस ने दो अफीम तस्करों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से ढाई किलो अफीम 2,85,860 रुपये कैश और 6 मोबाइल बरामद किया है. वही एक स्विफ्ट गाड़ी जिसका पंजीयन DL9CAR-8916 और एक मोटरसाइकिल पंजीयन संख्या JH01CU-5450 भी जब्त किया गया है. इसे लेकर सदर एसडीपीओ महेश प्रजापति ने शनिवार को प्रेस वार्ता कर बताया कि 18 अगस्त को पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चौथे को गुप्त सूचना मिली थी. उनके निर्देश पर बड़ा बाजार थाना अंतर्गत बस अड्डा के पास चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान एक सफेद रंग की कार जिसका पंजीयन संख्या DL9CAR-8916 से  दो लोगों को मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया गया. पूछे जाने पर आरोपी दीपक कुमार ने बताया कि वह अफीम खरीदने के लिए आया था. जिसके पास से नकद, एक मोटरसाइकिल और दो मोबाइल बरामद किया गया. वहीं बुधन राम के पास से चार मोबाइल और मादक पदार्थ बरामद किया गया. दोनों के ऊपर बड़ा बाजार थाना में कांड संख्या 366/23 के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया. सदर एसडीपीओ महेश प्रजापति ने जब्त अफीम की कीमत 15 से 20 लाख का बतायी है. दोनों आरोपी अफीम खरीद-बिक्री का काम करते थे. गिरफ्तारों में एक खरीदने वाला और एक बेचने वाला शामिल है. इसे भी पढ़ें- शाम">https://lagatar.in/evening-news-diary-19-aug-2023-jharkhand-news-updates/">शाम

की न्यूज डायरी।।19 AUG।।खनन घोटाले में बीजेपी नेता को ED का समन।।रांची डबल मर्डर केस में तीन अरेस्ट।।हजारीबागः गैरमजरूआ जमीन पर खेल।।बिहारः मंत्री,एमएलसी की गाड़ी पर हमला।।लेहः बाइक राइड पर निकले राहुल।।समेत कई अहम खबरें।।
[wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp