Search

हजारीबाग: अनियंत्रित वाहन घर में घुसा, एक की मौत

Hazaribagh: कोर्रा थाना अंतर्गत नूतन नगर में एक स्कॉर्पियो गाड़ी अनियंत्रित होकर घर में घुस गई. इससे एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं एक गंभीर रूप से घायल हो गया. दोनों रिश्ते में साला-बहनोई थे. मृतक की पहचान बालकृष्ण पाठक उर्फ अरुण पाठक के रूप में हुई है. वहीं घायल पदमा सरैया निवासी मृतक का साला आनंद पाठक है. घायल का इलाज हजारीबाग के स्थानीय अस्पताल में चल रहा है. इसे भी पढ़ें- शहीद">https://lagatar.in/mamta-lashed-out-at-modi-government-in-martyrs-day-rally-attacked-inflation-gst/">शहीद

दिवस रैली में मोदी सरकार पर बरसी ममता, महंगाई, जीएसटी पर हल्ला बोला सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची. पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि रांची के दिलीप मिंज हजारीबाग से किसी काम से पहुंचे थे. इसी दौरान नूतन नगर में उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर घर में घुस गई. इसले घर में मौजूद साला-बहनोई को वाहन ने कुचल दिया. घटना की सूचना मिलने पर लोग अस्पताल पहुंचे. घटना के बाद चालक फरार हो गया. पुलिस गाड़ी जब्त कर सदर थाना ले गयी. इसे भी पढ़ें- राहुल">https://lagatar.in/rahul-is-continuously-attacking-pm-modi-said-today-pm-will-have-to-listen-to-the-public-gst-will-have-to-be-withdrawn/">राहुल

लगातार कर रहे पीएम मोदी पर हमले, आज कहा, पीएम को जनता की बात सुननी होगी, जीएसटी वापस लेना होगा
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp