Search

हजारीबाग : ‘देखो अपना देश’ के तहत धार्मिक पर्यटन स्थलों की सैर कराएगी भारत गौरव ट्रेन

हरिद्वार, ऋषिकेश, माता वैष्णो देवी, अमृतसर, मथुरा वृंदावन, आगरा और अयोध्या का भ्रमण कर पाएंगे पर्यटक भारतीय रेल की शाखा इंडियन रेलवे कैटरिंग एवं टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड की पहल रेल पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए तीर्थयात्रियों को मिलेगी 33% की रियायत 11 अगस्त को कोलकाता से खुलेगी ट्रेन, 21 अगस्त को होगी वापस Hazaribagh : भारतीय पर्यटन को बढ़ावा देने और देश दर्शन के उद्देश्य से भारत गौरव ट्रेन तीर्थ यात्रियों को कई धार्मिक स्थल का भ्रमण कराने जा रही है. भारतीय रेल की शाखा इंडियन रेलवे कैटरिंग एवं टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड देखो अपना देश के तहत भारत गौरव ट्रेन से हरिद्वार, ऋषिकेश, वैष्णो देवी, अमृतसर, मथुरा, वृंदावन, आगरा और अयोध्या का भ्रमण कराने जा रही है. भारत गौरव ट्रेन योजना के तहत भारतीय रेलवे रेल पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लगभग 33% रियायत भी दी जा रही है. इसे भी पढ़ें :रांचीः">https://lagatar.in/ranchi-congress-took-out-a-solidarity-resolution-march/">रांचीः

कांग्रेस ने निकाला एकजुटता संकल्प मार्च, केंद्र सरकार पर निशाना

रांची, टाटानगर, धनबाद, हजारीबाग समेत कई स्टेशनों पर रूकेगी ट्रेन

ट्रेन 11 अगस्त को कोलकाता से खुलेगी. कोलकाता, मेचेदा, खड़गपुर, मिदनापुर, टाटानगर, पुरुलिया, रांची, बोकारो स्टील सिटी, धनबाद, हजारीबाग रोड, कोडरमा, गया, सासाराम और दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन पर यह ट्रेन यात्रियों के लिए रुकेगी और पुनः 21 अगस्त को लौटेगी. पर्यटन विभाग के सहायक शिक्षक विश्वजीत डे ने हजारीबाग में शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इकोनामिक क्लास के लिए ₹17700, स्टैंडर्ड 3 एसी क्लास 24,400, कंफर्ट 3 क्लास के लिए ₹30,300 प्रति यात्री देना होगा. ट्रेन में शाकाहारी भोजन, चाय, नाश्ता, प्रत्येक दिन दो बोतल पानी और ठहरने के लिए होटल की व्यवस्था भी की गई है. इसे भी पढ़ें :दुस्साहस">https://lagatar.in/audacity-molesting-girl-students-by-entering-the-school-for-protesting-the-officer-was-bled/">दुस्साहस

: स्कूल में घुसकर छात्राओं से छेड़खानी, विरोध करने पर आदेशपाल को किया लहूलुहान

यात्रा के दौरान डॉक्टर भी देंगे सेवा

साथ ही सुरक्षा को लेकर व्यापक इंतजाम किए गए हैं. डॉक्टर भी सेवा देंगे ताकि यात्रियों को परेशानी नहीं हो. इसके लिए ऑनलाइन बुकिंग करना होगा. आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर जाकर बुकिंग की जा सकती है. इसके अलावा अधिकृत एजेंसी में भी यात्री बुकिंग करा सकते हैं. हजारीबाग पहुंचे पदाधिकारी ने यह भी जानकारी दी कि यह पहली बार हजारीबाग रोड से ट्रेन गुजरेगी. अगर हजारीबाग में यात्रियों की संख्या अधिक रहेगी, तो यहां से बस की व्यवस्था भी की जाएगी. हजारीबाग पहुंचे पदाधिकारियों ने आम जनता से अपील की है कि भारत सरकार ने पर्यटकों को बेहतर सुविधा दी है. अधिक-से-अधिक यात्री इसका लाभ उठा सकते हैं. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp