Search

हजारीबाग: रोजगार मेले में शामिल हुई केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी

Hazaribag: केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अन्नपूर्णा देवी ने आज हजारीबाग में आयोजित रोजगार मेले में मुख्य अतिथि के रूप शामिल हुईं. उन्होंने अपने संबोधन में  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में देशभर में रोजगार सृजन की दिशा में उठाए जा रहे कदमों की सराहना की. उन्होंने बताया कि भारत सरकार विभिन्न मंत्रालयों और विभागों के द्वारा रोजगार मेलों का आयोजन कर युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित कर रही है. इस मेले के जरिए 40 से अधिक स्थानों पर नियुक्तियां की जाएंगी, जिसमें राजस्व विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, गृह मंत्रालय, रक्षा मंत्रालय और स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय शामिल हैं. उन्होंने कहा कि ये रोजगार मेले हमारे प्रधानमंत्री जी की रोजगार सृजन की प्राथमिकता के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं. अन्नपूर्णा देवी ने प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना का भी उल्लेख किया, जिसकी शुरुआत 3 अक्टूबर 2024 को शुरू हुई थी. इस योजना का बजट 800 करोड़ है, जिसका उद्देश्य वित्तीय वर्ष 2024-25 में 21 से 24 वर्ष की आयु के 1.25 लाख युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में इंटर्नशिप प्रदान करना है. उन्होंने कहा कि DPIIT की मदद से अब तक 1,17,000 से अधिक स्टार्टअप्स को मान्यता मिली है, जिन्होंने 12.42 लाख से अधिक नौकरियां सृजित की हैं. मंत्री ने कहा कि महिलाओं के रोजगार और श्रम बल में भागीदारी की दर में वृद्धि पर भी जोर दिया। 2017-18 में 23.3 प्रतिशत की तुलना में 2023-24 में कामकाजी महिलाओं की भागीदारी 41 प्रतिशत तक पहुंच गई है. NRLM के माध्यम से 95 लाख स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी लगभग 10 करोड़ महिलाएं आत्मनिर्भर बनी हैं, जिनमें से 1 करोड़ से अधिक की वार्षिक आय 1 लाख रुपये से अधिक है.
Follow us on WhatsApp