Search

हजारीबाग: केंद्रीय मंत्री पहुंचे दारू प्रखंड, विद्यालयों का किया निरीक्षण

Hazaribagh: केंद्रीय अधिकारिता मंत्री बीरेंद्र कुमार दारू प्रखंड पहुंचे. मंत्री ने कई विद्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्र और जेएसलपीएस के उत्पाद समूहों का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए. मंत्री का काफिला सर्वप्रथम मध्य विद्यालय महेशरा पहुंचा. यहां वे स्कूली बच्चों से मिले और उनसे सवाल जवाब किया. विद्यालय के प्रधानाध्यापक सईद मंजर ने उन्हें सर्वपल्ली राधाकृष्ण की तस्वीर भेंट की. प्रधानाध्यापक ने विद्यालय में कम कमरे होने की बात कही. यहां के बाद मंत्री का काफिला महेशरा प्लस उच्च विद्यालय पहुंचा. प्राचार्य प्रेम प्रकाश से उन्होंने स्मार्ट क्लास होने की जानकारी ली. साथ ही स्कूली बच्चों से सवाल पूछे. विद्यार्थियों की पढ़ाई और उनके जवाब से वे संतुष्ट नजर आए. महेशरा में ही उन्होंने प्रधानमंत्री आवास का निरीक्षण किया. उसके बाद वे मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र पेटो और जेएसलपीएस के उत्पाद समूह के कार्यालय गए. इसे भी पढ़ें– Lagatar">https://lagatar.in/lagatar-exclusive-prem-prakash-has-been-taken-on-remand-by-ed-in-pankaj-mishra-case-read-the-6-questions-that-ed-is-looking-for-answers/">Lagatar

Exclusive: प्रेम प्रकाश को पंकज मिश्रा से जुड़े केस में ED ने लिया रिमांड पर, पढ़िए वो 6 सवाल जिनका जवाब ढूंढ रही ED
पेटो में दीदीयों ने उनका तिलक लगाकर स्वागत किया. निरीक्षण करने के बाद मंत्री का काफिला विष्णुगढ़ की ओर चला गया. मंत्री के काफिले के साथ डीसी नैंसी सहाय, एसडीओ विद्याभूषण, डीपीआरओ पंचानन उरांव, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी शांति मार्डी, जिला योजना पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, दारू बीडीओ सुशील कुमार राय और अंचलाधिकारी नीतू कुमारी के साथ कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे. इसे भी पढ़ें– BIG">https://lagatar.in/big-breaking-hemant-soren-can-resign-anytime-today-sources/">BIG

BREAKING : आज किसी भी समय इस्तीफा दे सकते हैं हेमंत सोरेन- सूत्र
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp