Search

हजारीबाग : नाबालिग के साथ अप्राकृतिक यौनाचार, दो गिरफ्तार

25 मार्च रात की घटना, 26 को थाने में दी गयी जानकारी, 27 की सुबह पुलिस ने दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार Hazaribagh: बड़ा बाजार थाना पुलिस ने 14 वर्ष के नाबालिग के साथ अप्राकृतिक यौनाचार के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया है. आरोपित सदर थाना क्षेत्र के बुचड़ टोली निवासी है. घटना 25 मार्च की है. नाबालिग छात्र को दो युवक उसकी गली से उठाकर ले गए. इसके बाद जान से मार देने की धमकी देकर नाबालिग छात्र को मिशन रोड तालाब ले गए. दोनों युवक उसके साथ रात भर अप्राकृतिक यौनाचार करते रहे. सुबह किसी को इसकी जानकारी नहीं देने की धमकी देकर उसे छोड दिया. नाबालिग किसी तरह अपना घर पहुंचा. इसके बाद आनन-फानन में पीड़ित के परिजनों ने इसकी सूचना थाना को दी और नाबालिग छात्र को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया. नाबालिग की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. इसे भी पढ़ें-हजारीबाग">https://lagatar.in/hazaribagh-five-including-jjmp-sub-zonal-commander-rajesh-arrested/">हजारीबाग

: जेजेएमपी का सब जोनल कमांडर राजेश सहित पांच गिरफ्तार

परिजन भयभीत, आरोपी अपराधी प्रवृति का

पुलिस ने पीड़ित का मेडिकल भी कराया है. 27 की सुबह पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपितों में सदर थाना क्षेत्र के बुचड़ टोली निवासी 35 वर्षीय दानिश कुरैशी, पिता ओसीम कुरैशी तथा 32 वर्षीय अरबाज कुरैशी पिता अकबर कुरैशी हैं. थाना प्रभारी विटु रजक ने बताया कि पीड़ित कुरैशी मोहल्ला से अपने घर जा रहा था.इस बीच आरोपितों ने उसे अपने पास बुलाया और मुंह दबाकर अपने मोटरसाइकिल पर बैठा लिया. इसके बाद उसे अपने साथ मिशन रोड तालाब ले गए. घटना करीब रात दस बजे की और सुबह 26 को इसकी जानकारी परिजनों ने पुलिस को दी. दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. पीड़ित भी उसी क्षेत्र का रहने वाला है. घटना के बाद से पीड़ित के परिजन भयभीत हैं. बताया जाता है कि दोनों आरोपित अपराधी किस्म के हैं. इसे भी पढ़ें-रांची:">https://lagatar.in/ranchi-dead-body-of-bada-babu-of-mineral-department-recovered-from-his-flat/">रांची:

खनिज विभाग के बड़ा बाबू का शव उनके फ्लैट से बरामद
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp