Chauparaan: प्रखंड के महराजगंज से तीन किलोमीटर की दूरी पर स्थित हजरत दूल्हा शाह बाबा के दरबार में तीन दिवसीय उर्स मेले का आयोजन 25 अप्रैल से हो रहा है, जो 27 अप्रैल तक चलेगा. अराकीने उर्स कमेटी इसकी तैयारी में जोर शोर से जुटी हुई है. यह जानकारी कमिटी के पदाधिकारियों ने दी. वहीं चयकला के मुखिया प्रतिनिधि मौलाना हेलाल अख्तर व पंसस प्रतिनिधि मो. फैजान अजमेरी ने बताया कि उर्स के मौके पर पूरी रात महफ़िले समां अर्थात क़व्वालियों का कार्यक्रम आयोजित होता है, जिसमें देश की मशहूर क़व्वाल पार्टियां सूफ़ियाना कलाम पेश करते हैं और कव्वाल अपने गायन से जायरीन (तीर्थयात्री) को सूफियाना रंग में रंग देते हैं. 26 अप्रैल को कानपुर के टीवी सिंगर क्वाल महबूब ताज और जलालाबाद दिल्ली के क्वाल शाने आलम साबरी के बीच और 27 अप्रैल को बिजनौर के टीवी सिंगर इंतजार साबरी औऱ मुंबई के टीवी सिंगर आरिफ नाजां के बीच कव्वाली का सीधा मुकाबला होगा. उन्होंने बताया कि तीन दिवसीय उर्स मेले में बड़े-बड़े राजनेताओं, समाजसेवियों सहित लाखों की भीड़ उमड़ती है.
इसे भी पढ़ें-टिकट देने में मुसलमानों की हुई अनदेखी : मुस्तफा अंसारी