Hazaribagh : रेल मंत्रालय ने बिहार और झारखंड के लोगों को
बड़ा तोहफा दिया
है. बहुत जल्द पटना और रांची के बीच आधुनिक सुविधाओं से लैस वंदे भारत ट्रेन
दौड़ेगी. ट्रेन महज छह घंटे में पटना से रांची पहुंच
जाएगी. इसके ट्रायल रन का शिड्यूल भी जारी हो गया
है. पटना से 11 जून की सुबह 6.55 बजे ट्रायल रन शुरू
होगा. यह ट्रेन सुबह 8.20 बजे गया
पहुंचेगी. बरकाकाना पहुंचने का टाइम 11.30
रहेगा. दोपहर एक बजे यह ट्रेन रांची रेलवे स्टेशन
पहुंचेगी. इस दौरान जहानाबाद स्टेशन, कोडरमा, हजारीबाग और
मेसरा में भी ट्रेन
रूकेगी. अभी तक की प्लानिंग के मुताबिक गया में 10 मिनट और बरकाकाना में पांच मिनट ट्रेन
रूकेगी. इस खबर के आने के बाद हजारीबाग के लोगों में भी खुशी है कि अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस ट्रेन यहां से
गुजरेगी. यहां के लोग पिछले कई सालों से सुपरफास्ट ट्रेन के इंतजार में
है. सदर विधायक मनीष जायसवाल ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी खुशी व्यक्त की है और कहा है कि बहुत जल्द ही हजारीबाग से भी ट्रेन गुजरेगी और यहां के लोगों को लाभ
मिलेगा. उन्होंने केंद्र सरकार के प्रति आभार जताया
है. 
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/06/Untitled-112.jpg"
alt="" width="600" height="400" />
इसे भी पढ़ें: बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-thermal-villagers-of-vandihwa-village-wandering-for-water-in-scorching-heat/">बोकारो
थर्मल : भीषण गर्मी में पानी के लिए भटक रहे वनडीहवा गांव के ग्रामीण [wpse_comments_template]