Search

हजारीबाग: पडरिया में विहिप की बैठक, खगेंद्र बने अध्यक्ष

Hazaribagh: विश्व हिंदू परिषद की बैठक बरही के पडरिया गांव में हुई. बैठक की अध्यक्षता खगेन्द्र प्रसाद मेहता और संचालन विहिप के जिला कोषाध्यक्ष नंदकिशोर कुमार ने किया. लोगों को संबोधित करते हुए गोरक्षा प्रमुख इंद्रदेव गुप्ता ने कहा कि विहिप का मुख्य उद्देश्य सनातन संस्कृति, धर्म और समाज का संरक्षण व संवर्धन करना है. कहा कि समस्त सनातन समाज सभी प्रकार के भेदभाव मिटाकर समरस समाज बनाएं. विश्व हिन्दू परिषद को अपना परिवार मानें और लक्ष्य को साकार करें. उनके ऐसा करने पर ही भारतीय सभ्यता, संस्कृति और सनातन परंपरा को बचाया जा सकेगा. कहा कि श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ गांव के मंदिरों को सजाकर और दीपक जलाकर धूमधाम से मनाएं. बैठक में पडरिया में विहिप की कमेटी का गठन किया गया. बैठक में खगेन्द्र प्रसाद मेहता को अध्यक्ष बनाया गया. इसके अलावा दीनानाथ प्रसाद को उपाध्यक्ष, विनोद प्रसाद को मंत्री टूकलाल पासवान को सह मंत्री, नारायण प्रसाद को बजरंग दल का संयोजक, संतोष राणा को सह संयोजक, रामकिशुन प्रसाद को सत्संग प्रमुख, मीना देवी को मातृशक्ति प्रमुख बनाया गया. बैठक में सुरेंद्र पासवान, नारायण रवानी, रोहित राणा, राहुल कुमार, अशोक पासवान सीताराम प्रसाद, शिवशंकर प्रसाद, मिसिर लाल राणा, पूना महतो, निरपत महतो, सुनील कुमार, उमर महतो, वीरेंद्र कुमार व रामकुमार प्रसाद मौजूद थे. इसे भी पढ़ें – भाजपा-कांग्रेस">https://lagatar.in/bjp-congress-claim-citing-cag-report-that-liquor-policy-scam-has-caused-loss-of-rs-2000-crore-attacks-aap/">भाजपा-कांग्रेस

का CAG रिपोर्ट के हवाले से दावा, शराब नीति घोटाले से दो हजार करोड़ का नुकसान, आप पर हल्ला बोला

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp