Search

हजारीबाग: विहिप ने मनाया स्थापना दिवस, जागरण का आयोजन

Hazaribagh: बड़ा अखाड़ा में शुक्रवार को विश्व हिंदू परिषद का 58वां स्थापना दिवस मनाया गया. हजारीबाग धर्म प्रसार जिला कमेटी की ओर से स्थापना दिवस काफी धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत बड़ा अखाड़ा के महंत विजयानंद दास, डॉ वीके सिंह, सुदेश चंद्रवंशी, दीपक शंकर और पंकज सिन्हा ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर धर्म प्रसार के प्रांतीय संरक्षक डॉ वीके सिंह ने विहिप के स्थापना के बारे लोगों को बताया. धर्म प्रसार के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश चंद्रवंशी ने धर्म प्रसार के कामों को लोगों के बीच रखा. विभाग प्रचारक आशुतोष ने धर्म प्रसार के उद्देश्य से लोगों को अवगत कराया. इसे भी पढ़ें– गुलाम">https://lagatar.in/congress-attacked-on-ghulam-nabi-azads-resignation-said-party-leader-his-remote-control-is-in-the-hands-of-narendra-modi/">गुलाम

नबी आजाद के इस्तीफे पर कांग्रेस हमलावर, बोले पार्टी नेता, उनका रिमोट कंट्रोल नरेंद्र मोदी के हाथ में है
इस अवसर पर भंडारा और भक्ति जागरण का आयोजन किया गया. भक्ति जागरण में लोग झूमते नजर आए. मंच संचालन धर्म प्रसार के मीडिया प्रभारी प्रदीप पाठक ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में धर्म प्रसार के जिला अध्यक्ष दीपक शंकर, कार्यकारिणी अध्यक्ष पंकज सिन्हा और जिला उपाध्यक्ष अशोक साव का सराहनीय योगदान रहा. मौके पर धर्म प्रसार के मुकेश मालाकार, बबलू कसेरा, नितेश कुमार, अनिल कुमार, संतोष कुमार, उमेश कुमार साहू, किशोर कुमार और कर्फ्यू रजत समेत कई लोग मौजूद थे. इसे भी पढ़ें–  सुप्रियो">https://lagatar.in/supriyo-bhattacharya-claims-16-bjp-mlas-in-touch-with-jmm-government-running-under-the-leadership-of-hemant-soren-will-continue-even-further-vinod-pandey/">सुप्रियो

भट्टाचार्य का दावा – बीजेपी के 16 विधायक JMM के संपर्क में, हेमंत सोरेन के नेतृत्व में चल रही सरकार, आगे भी चलेगी- विनोद पांडे
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp