Hazaribagh: विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग की एलएलबी एंट्रेंस परीक्षा 2022 का डेट बदला गया है. यह जानकारी परीक्षा नियंत्रक डॉ गौरी शंकर तिवारी ने दी. उन्होंने कहा कि जो एंट्रेंस परीक्षा नौ अक्तूबर को आयोजित की गई थी, उसकी तिथि में परिवर्तन करते हुए अब 12 अक्तूबर को निर्धारित की गई है. दोपहर 12 से 2 बजे तक एंट्रेंस परीक्षा का समय पूर्व से ही निर्धारित है. मल्टीपरपज परीक्षा भवन में परीक्षा केंद्र यथावत रहेगा. इसकी जानकारी वेबसाइट पर डाल दी गई है. इसे भी पढ़ें– जाति">https://lagatar.in/rss-chief-mohan-bhagwats-big-statement-on-caste-system-should-end-no-longer-needed/">जाति
प्रथा पर RSS प्रमुख मोहन भागवत का बड़ा बयान, खत्म होना चाहिए, अब जरुरत नहीं [wpse_comments_template]
हजारीबाग: विभावि की LLB की एंट्रेंस परीक्षा 12 अक्तूबर को होगी

Leave a Comment