Search

हजारीबाग: विनोबा भावे विश्वविद्यालय के कुलपति ने हेमंत सोरेन से की मुलाकात

Hazaribagh: विनोबा भावे विश्वविद्यालय के कुलपति मुकुल नारायण देव ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की. कुलपति यूनिवर्सिटी में द्वितीय परिसर के लिए 50 एकड़ भूमि आवंटन करने एवं स्नातकोत्तर विभागों में शिक्षकों के कुल 109 पदों को यथाशीघ्र सृजित करने समेत कई मामलों को लेकर मिले. इस दौरान अंबा प्रसाद भी मौजूद थीं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जानकारी दी गई कि विनोबा विश्वविद्यालय हजारीबाग का वर्तमान परिसर मात्र 67 एकड़ का है. इसे भी पढ़ें-  पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-said-cow-can-be-a-crime-for-some-people-for-us-cow-is-mother-it-is-worshipable/">पीएम

मोदी ने वाराणसी में कहा, गाय कुछ लोगों के लिए गुनाह हो सकती है, हमारे लिए माता है, पूजनीय है, सपा-बसपा पर बरसे         

खेलकूद के मैदान का विस्तार नहीं हो पा रहा है

बताया कि परिसर के विस्तार में अनेक समस्याएं उत्पन्न होने की वजह से शैक्षणिक भवन, विद्यार्थियों के लिए छात्रावास और खेलकूद के मैदान का विस्तार नहीं हो पा रहा है. जबकि विश्वविद्यालय परिसर में वर्तमान में लगभग 4000 से अधिक विद्यार्थी विभिन्न पाठ्यक्रमों में अध्ययन कर रहे हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री से कम से कम 50 एकड़ भूमि उपलब्ध कराने की मांग की. साथ ही यूनिवर्सिटी के अंतर्गत स्नातकोत्तर विभागों में शिक्षकों के कुल 109 पदों को सृजित करने के लिए भी निवेदन किया. इसे भी पढ़ें-  मोदी">https://lagatar.in/modi-discussed-the-stock-of-medicines-and-oxygen-instructed-to-intensify-the-vaccination/">मोदी

ने दवा और ऑक्सीजन के स्टॉक पर चर्चा की, वैक्सीनेशन और तेज करने के निर्देश दिये         
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp