Hazaribagh : जिले के चुरचू थाना प्रभारी और एक सिपाही के साथ देर शाम बोदरा गांव के ग्रामीणों द्वारा अभद्र व्यवहार ,पुलिस गाड़ी पर प्रहार और हल्की झड़प का मामला सामने आ रहा है. बताया जा रहा है कि तुलसी यादव और इंद्र यादव के जमीन के आपसी विवाद में दोनों पक्षों की बैठक में सुलह कराने थाना प्रभारी पहुंचे थे. इसी दौरान नशे में धुत ग्रामीणों ने थाना प्रभारी के एक पक्ष में फैसला देने का आरोप लगाते हुए उनके साथ अभद्र व्यवहार करना शुरू कर दिया. काफी देर तक ग्रामीणों और पुलिस के बीच गहमागहमी का दौर चलता रहा .
इसे भी पढ़ें – मुजफ्फरपुर : पिस्टल की नोक पर युवती का अपहरण, दुष्कर्म के बाद चेहरे को जलाया, नदी में फेंका शव
ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि थाना प्रभारी ने एकपक्षीय फैसला दे दिया है
भूमि विवाद मामले में एक पक्ष लगातार यह आरोप लगाता रहा कि थाना प्रभारी ने एकपक्षीय फैसला दे दिया है. वहीं दूसरी तरफ थाना प्रभारी का कहना है कि दोनों पक्ष की सहमति से ही इस मामले का हल करने के लिए वह यहां पर आए थे. दोनों पक्ष उनके सामने ही मारपीट पर उतारू थे और उन्हीं के बीच बचाव करने के क्रम में एक पक्ष जो नशे में धुत था उसने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया. इस दौरान उन्हें हल्की चोटें भी आई. बाद में लोगों ने उनके गाड़ी पर भी लाठी-डंडों से वार किया.
इसे भी पढ़ें –नहीं रहा बिरसा जैविक उद्यान का बाघ शिवा, पिछले 4 दिन से था बीमार
मौके पर पहुंचकर डीएसपी ग्रामीणों से कर रहे बात
घटना के बाद डीएसपी घटनास्थल पर कैंप कर रहे है. ग्रामीणों के साथ बातचीत चल रह है. ग्रामीण एक आवेदन बनाकर पुलिस अधीक्षक को दिया. जिसमें सारी घटनाक्रम का वितरण किया गया है. वहीं पुलिस अधीक्षक कार्तिक ने कहा कि देर रात उन्हें इस घटना की सूचना मिली थी. उन्होंने थानेदार से कहा है कि जो भी इस मामले में शामिल है उन पर एफआईआर किया जाये.
इसे भी पढ़ें –धनबाद : मायके से पत्नी नहीं लायी 3 लाख, तो पति ने व्हाट्सएप पर दे दिया तलाक