Chauparan : प्रखंड में बीते दो दिनों से चोरी की घटनाएं सामने आ रही है. मंगलवार को जहां एक ही रात में प्रखंउ के कमलवार और बिसनपुर में बाइक चोरी का मामला प्रकाश में आया है. वहीं दूसरे दिन बुधवार को दिन के उजाले में सुनसान सड़क के किनारे लगी रेलिंग को चुराने की घटना को अंजाम दिया जा रहा था. यह देख गांव के कुछ लोगों ने एक चोर को खदेड़ कर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. इस संबंध में बच्छई पंचायत के मुखिया सह प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष बिरेंद्र रजक ने बताया कि बीते कुछ दिनों से सिंघरावां मोड़ से कारीपहरी पीडब्लूडी की सड़क के किनारे दोनों साइड लगे लोहे की रेलिंग को काट कर चोरी की जा रही थी. बुधवार को भी दोपहर के करीब एक चार पहिया वाहन से आकर चार लोग रेलिंग को काट रहे थे. यह देख ग्रामीण चोरों को पकड़ने के लिए दौड़े तो चोर गाड़ी लेकर फरार होने लगे. उसी में से एक चोर को खदेड़ कर ग्रामीणों ने पकड़ लिया. वहीं तीन अन्य काटे गए 7 रेलिंग को चार पहिया वाहन में लादकर भागने में सफल रहे. पकड़ा गया युवक बरही प्रखंड का बताया जाता है. ग्रामीणों ने आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए पकड़े गए युवक को पुलिस के हवाले कर दिया है. खबर लिखे जाने तक पुलिस मामले की छानबीन और पकड़े गए युवक से पूछताछ कर रही थी. इसे भी पढ़ें-Jamshedpur">https://lagatar.in/jamshedpur-drug-eradication-campaign-week-started-in-workers-college/">Jamshedpur
: वर्कर्स कॉलेज में नशा उन्मूलन अभियान सप्ताह आरंभ [wpse_comments_template]
हजारीबाग : सड़क के किनारे लगी रेलिंग को काटते चोर को ग्रामीणों ने पकड़ा

Leave a Comment