Hazaribagh: ग्रामीणों ने एटीएम तोड़ने का प्रयास कर रहे एक व्यक्ति को पकड़ा. ग्रामीणों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया. घटना शहर के बरही चौक के पास की है. ग्रामीणों ने बताया कि एक युवक पेचकस लेकर एक्सिस बैंक के एटीएम में घुसा था. अंदर जाते ही ग्रामीणों ने एटीएम का शटर गिराकर पुलिस को सूचना दे दी. इसे भी पढ़ें- डेनमार्क">https://lagatar.in/modis-appeal-in-denmark-every-indian-send-5-foreign-friends-to-visit-india-you-become-a-national-ambassador/">डेनमार्क
में मोदी की अपील- हर भारतीय 5 विदेशी दोस्तों को भारत दर्शन के लिए भेजें, आप राष्ट्रदूत बनें सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी नीरज कुमार सिंह ने एसआई सुनील कुमार तिवारी को घटनास्थल पर भेजा. मौके पर से पुलिस उक्त युवक को पकड़ कर थाने ले गई. वैसे इस संबंध में विशेष पुष्टि सीसीटीवी फुटेज से ही हो सकती है. इंस्पेक्टर ने बताया कि बैंक के द्वारा अभी तक किसी प्रकार का कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलते ही कार्रवाई की जाएगी. इसे भी पढ़ें- डेनमार्क">https://lagatar.in/pm-modi-said-in-denmark-india-eu-free-trade-agreement-soon/">डेनमार्क
में बोले पीएम मोदी, भारत- ईयू फ्री ट्रेड एग्रीमेंट शीघ्र [wpse_comments_template]
हजारीबाग: ग्रामीणों ने युवक को किया पुलिस के हवाले, ATM तोड़ने का आरोप

Leave a Comment