Hazaribagh: बड़कागांव प्रखंड के अति सुदूर ग्रामीण क्षेत्र जोराकाठ में जर्जर सड़क को लेकर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया. मौके पर किसान बेरोजगार संघर्ष मोर्चा के केंद्रीय संयोजक पंकज महतो ने कहा कि पंद्रह वर्षों से बड़कागांव विधानसभा में एक ही परिवार का राज रहा है और सिर्फ जनता का शोषण किया जा रहा है. जनता परिवारवाद से मुक्ति चाह रही है. मूलभूत समस्याओं को लेकर जनता को संघर्ष करना पड़ रहा है. मौके पर मोहन महतो, महावीर महतो, विकास कुमार, बालेश्वर महतो, महेंद्र महतो, रतन महतो, जगन्नाथ, धनेश्वर महतो, रघु लाल, तुलसी महतो और कोलेश्वर कुशवाहा मौजूद थे. इसे भी पढ़ें– साउथ">https://lagatar.in/south-african-cricketer-david-millers-close-friend-dies-emotional-note-written-for-the-girl-from-ranchi/">साउथ
अफ्रीका के क्रिकेटर डेविड मिलर की करीबी का निधन, रांची से बच्ची के लिए लिखा इमोशनल नोट [wpse_comments_template]
हजारीबाग: जर्जर सड़क के खिलाफ ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

Leave a Comment