Hazaribagh: इचाक के ग्रामीणों ने शुक्रवार को महिला के शव के साथ झील मार्ग स्थित पुलिस लाइन गेट के निकट प्रदर्शन किया. इस दौरान ग्रामीणों ने महिंद्रा फाइनांस के दफ्तर को भी घेरे रखा. मामला मोनिता को ट्रैक्टर से कुचल कर मार देने से संबंधित था. इसी के विरोध में मोनिता के परिजनों और ग्रामीणों ने दोषियों पर कार्रवाई और मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा और प्रदर्शन किया. वहां पूर्व सांसद व भाकपा नेता भुवनेश्वर प्रसाद मेहता और जिला परिषद अध्यक्ष उमेश प्रसाद मेहता पहुंचे. उन्होंने ग्रामीणों की मांगों को जायज ठहराया और 20 लाख मुआवजा देने की मांग की. उन्होंने कहा कि दोषियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की जरूरत है. हालांकि आंदोलन के पहले ही कंपनी के सभी लोग दफ्तर में ताला जड़कर फरार हो गए थे. विरोध प्रदर्शन में महिला की ससुराल डुमरौन और मायके सिझुआ के लोग भी शामिल थे. इनमें सिझुआ के ग्रामीण रंजीत मेहता और उप प्रमुख सत्येंद्र मेहता भी शामिल थे. ग्रामीण डीएसपी राजीव कुमार के समझाने पर लोग शांत हुए और प्रदर्शन खत्म किया. मौके पर मौजूद मृतका के चाचा ससुर चोहन मेहता ने बताया कि हजारीबाग के इचाक स्थित सिझुआ निवासी दिव्यांग मिथिलेश महतो ने एजेंट के कहने पर नवंबर 2018 में महिंद्रा कंपनी से फायनांस करा एक ट्रैक्टर खरीदा था. उसे 48 किस्तों में पैसे जमा करना था. हर किस्त (माह) में कंपनी को 14,300 रुपए देना था. 11 सितंबर को मिथिलेश शेष राशि 1.20 लाख रुपए कंपनी के दफ्तर में देने के लिए पहुंचा. लेकिन वहां कर्मियों ने इतने पैसे लेने से इनकार कर दिया. कर्मी पूरे पैसे 1.30 लाख जमा करने को कहा और 22 सितंबर तक की मोहलत दी. 10 दिन की मोहलत मिल जाने पर मिथिलेश अपने घर लौट आए. लेकिन 15 सितंबर को ही महिंद्रा फायनांस के चार कर्मी कार से मिथिलेश के घर पहुंच गए. इसे भी पढ़ें– हजारीबाग">https://lagatar.in/hazaribagh-people-who-came-to-collect-installment-money-crushed-woman-with-tractor-death/">हजारीबाग
: किस्त का पैसा वसूलने आये लोगों ने महिला को ट्रैक्टर से कुचला, मौत चाचाा ससुर ने कहा कि उस वक्त मिथिलेश घर पर नहीं थे. फिर कर्मी वहां से फायनांस कराया गया ट्रैक्टर अपनी चाबी से स्टार्ट कर ले जाने लगे. उसी बीच इचाक मोड़ में मिथिलेश की बेटी मोनिता की नजर पिता के खरीदे गए नए ट्रैक्टर पर पड़ी. ट्रैक्टर दूसरे लोगों को ले जाते देख वह चोर-चोर कह कर चिल्लाने लगी. मिथिलेश की बेटी इचाक मोड़ इलाज कराने गई थी और उसी वक्त फायनांस कर्मी उसके पिता के ट्रैक्टर ले जा रहे थे. मोनिता ने बरियठ तक उसका पीछा किया और ट्रैक्टर के आगे जाकर खड़ी हो गई. ट्रैक्टर चला रहे कर्मी ने मोनिता पर ही ट्रैक्टर चढ़ा दिया. जब ग्रामीणों ने यह वारदात देख पीछा शुरू किया, तो कर्मी ट्रैक्टर छोड़ पीछे से आ रही अपनी कार में बैठ फरार हो गया. इधर इलाज के लिए रांची ले जाने के क्रम में महिला की मौत हो गई. इसे भी पढ़ें– पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-reaches-samarkand-will-attend-sco-summit/">पीएम
मोदी पहुंचे समरकंद, SCO शिखर सम्मेलन में करेंगे शिरकत [wpse_comments_template]
हजारीबाग: महिला के शव के साथ ग्रामीणों का प्रदर्शन, मुआवजे की मांग











































































Leave a Comment