Hazaribagh : जिले में सरस्वती पूजा मूर्ति विसर्जन के दौरान सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की साजिश रची गई. 26 जनवरी की रात चौपारण थाना क्षेत्र के मध्यगोपाली (महराजगंज चौक) में विसर्जन जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प हो गई.
विसर्जन के दौरान दो पक्षों में विवाद
जानकारी के अनुसार, सरस्वती माता की मूर्ति जब महराजगंज चौक के पास से विसर्जन के लिए ले जाई जा रही थी, तभी किसी बात को लेकर दो पक्षों में विवाद शुरू हो गया. देखते ही देखते बात बिगड़ गई और पत्थरबाजी शुरू हो गई.
दोनों पक्षों की ओर से हुई इस नारेबाजी और पथराव से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस प्रशासन तुरंत हरकत में आया और भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला.
दो दिन पहले केरेडारी में भी हुई थी हिंसक झड़प
गौरतलब है कि हजारीबाग में दो दिनों के भीतर यह दूसरी हिंसक झड़प की घटना है. इससे पहले केरेडारी प्रखंड के बेलतू में भी विसर्जन जुलूस के दौरान दो संप्रदायों के बीच हिंसक झड़प हुई थी, जिसमें कई लोग घायल हुए थे. इसके बाद पूरे इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया था, ताकि दोबारा हिंसा न भड़के.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment