Search

हजारीबाग हिंसक झड़प : एक पक्ष ने एक माह पहले ही जतायी थी आशंका, DC-SP को भी कराया था अवगत

Ranchi :   हजारीबाग के इचाक प्रखंड अंतर्गत डुमरौन गांव में शिवरात्रि के दिन दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हुई थी. इस दौरान दोनों ओर से जमकर पत्थरबाजी भी की गयी थी. इस झड़प में कई लोगों को गंभीर चोटें लगी थी. इसको लेकर एक पक्ष ने एक महीने पहले ही डीसी-एसपी को पत्र लिखकर घटना होने की आशंका जताई थी. उन्होंने कहा था कि लोग गांव के माहौल को एक संप्रदायिक माहौल देना चाहते हैं और दंगा-फसाद करना चाहते हैं. उन्होंने डीसी-एसपी से अनुरोध किया था कि बातों को ध्यान में रखते हुए कानूनी कार्रवाई करने की कृपा करें. ताकि गांव में अमन चैन बनी रहे.

साउंड सिस्टम लगाने को लेकर दो पक्षों में हुई थी झड़प

दरअसल पूरा मामला ये है कि हजारीबाग जिले के इचाक में साउंड सिस्टम लगाने को लेकर दो पक्षों में बहस हो गयी थी. बाद में यही बहस मारपीट और पथराव में तब्दील हो गयी. इस दौरान जिसके हाथ में जो आया, लोग उसी से एक-दूसरे पर हमला करने लगे. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. हालांकि तब तक विवाद इतना बढ़ चुका था कि दोनों पक्षों ने कई बाइक को आग के हवाले कर दिया था.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp