हजारीबाग हिंसक झड़प : एक पक्ष ने एक माह पहले ही जतायी थी आशंका, DC-SP को भी कराया था अवगत

Ranchi : हजारीबाग के इचाक प्रखंड अंतर्गत डुमरौन गांव में शिवरात्रि के दिन दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हुई थी. इस दौरान दोनों ओर से जमकर पत्थरबाजी भी की गयी थी. इस झड़प में कई लोगों को गंभीर चोटें लगी थी. इसको लेकर एक पक्ष ने एक महीने पहले ही डीसी-एसपी को पत्र लिखकर घटना होने की आशंका जताई थी. उन्होंने कहा था कि लोग गांव के माहौल को एक संप्रदायिक माहौल देना चाहते हैं और दंगा-फसाद करना चाहते हैं. उन्होंने डीसी-एसपी से अनुरोध किया था कि बातों को ध्यान में रखते हुए कानूनी कार्रवाई करने की कृपा करें. ताकि गांव में अमन चैन बनी रहे.
Leave a Comment