Hazaribagh: फिट फिजियोथेरेपी सेंटर और आईएपी हजारीबाग की ओर से गुरुवार को वर्ल्ड फिजियोथेरेपी डे मनाया गया. इस मौके पर पगमिल रोड स्थित फिट फिजियोथेरेपी सेंटर ने इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजियोथेरेपी हजारीबाग जिला शाखा के सहयोग से फिजियोथेरेपी के बारे में जागरुकता और आम जनता के लिए इसके महत्व पर वॉक एंड रन का आयोजन किया. वॉक एंड रन में बड़कागांव की विधायक अंबा प्रसाद और डीसी नैंसी सहाय शामिल हुईं. उन्होंने संयुक्त रूप से झंडी दिखाकर धावकों को रवाना किया. विनोबा भावे विश्वविद्यालय के फिजियोथैरेपी विभाग के विद्यार्थियों और सभी अतिथियों ने हजारीबाग झील का एक चक्कर पूरा किया. डीसी ने स्वास्थ्य देखभाल में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए सभी फिजियोथेरेपिस्टों की सराहना की. वहीं विधायक ने युवा फिजियोथेरेपिस्ट को उनके करियर में सर्वश्रेष्ठ होने की कामना की और आवश्यकता पड़ने पर हर संभव मदद का आश्वासन दिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग के फिजियोथेरेपी विभाग के संस्थापक निदेशक प्रोफेसर इनाम नबी सिद्दीकी ने की. उन्होंने कहा कि विश्व फिजियोथेरेपिस्ट दिवस पहली बार आठ सितंबर 1996 को मनाया गया था. यह वैश्विक फिजियोथेरेपी समुदाय की एकजुटता का प्रतीक है. इसकी स्थापना 1951 में उसी दिन हुई थी. उन्होंने हजारीबाग के लोगों की जरूरत को पूरा करने के लिए फिट फिजियोथेरेपी केंद्र के योगदान की सराहना की. इसे भी पढ़ें– भारत">https://lagatar.in/bharat-jodo-yatra-rahul-gandhi-reaches-kanyakumari-will-visit-vivekananda-rock-memorial/">भारत
जोड़ो यात्रा : राहुल गांधी कन्याकुमारी पहुंचे, विवेकानंद रॉक मेमोरियल गये, 8 सितंबर को सुबह 7 बजे पदयात्रा का शुभारंभ होगा VBU हजारीबाग के फिजियोथेरेपी विभाग के पूर्व निदेशक डॉ. अजय शर्मा ने बताया कि कैसे फिजियोथेरेपी ने उन्हें वाक विकार और चेहरे के बायीं ओर की मांसपेशियों की कमजोरी से उबरने में मदद की है. उन्होंने हजारीबाग के सभी फिजियोथेरेपिस्ट खासकर डॉ. मेराज नबी सिद्दीकी को इलाज के लिए धन्यवाद दिया. डीसी नैंसी सहाय को प्रोफेसर ईएन सिद्दीकी और विधायक अंबा प्रसाद को जकिया रहमान की ओर से स्मृति चिह्न दिया गया. फुटबॉल की संतोष ट्रॉफी में भाग लेने के लिए फिट फिजियोथेरेपी सेंटर की ओर से शिवम पसरीचा को ट्रॉफी प्रदान किया गया. धन्यवाद प्रस्ताव पूजा कश्यप ने और एंकरिंग कोमल कुमारी ने की. मधु ने विश्व फिजियोथेरेपी 2022 का विषय "ऑस्टियोआर्थराइटिस" को विस्तार से समझाया. इस अवसर पर इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजियोथेरेपी, जिला हजारीबाग के पदाधिकारी डॉ. राहुल कुमार, संयोजक, डॉ. अंबिका गुप्ता सचिव और डॉ संजीव कुमार कोषाध्यक्ष उपस्थित थे. इस अवसर को सफल बनाने में डॉ दिवाकर, डॉ श्रेया, डॉ उज्ज्वल डॉ साजिद, डॉ विभोर और कई अन्य छात्रों ने योगदान दिया. इसे भी पढ़ें– हजारीबाग:">https://lagatar.in/hazaribagh-on-hemant-governments-trust-vote-the-party-said-good-initiative-the-opposition-said-meaningless/">हजारीबाग:
हेमंत सरकार के विश्वासमत पर पक्ष ने कहा अच्छी पहल, विपक्ष ने कहा अर्थहीन [wpse_comments_template]
हजारीबाग: वॉक एंड रन का आयोजन, अंबा प्रसाद ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Leave a Comment