अब जोरदार तरीके से शिक्षकों की जायज मांगों पर होगी आगे की लड़ाई सरप्लस शिक्षकों के तबादले, दिव्यांग शिक्षिका के मामले और डीएसई ऑफिस में अनियमितता पर तेज होगा आंदोलन समर्थन में उतरे विभिन्न दलों के नेता, कहा-शिक्षकों को दिलाकर रहेंगे इंसाफ, पदाधिकारियों की नहीं चलने देंगे मनमानी Hazaribagh : झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने जब आंदोलन के लिए हाथ बढ़ाया, तो हजारीबाग जिले के दो विधायकों सदर से मनीष जायसवाल और बरकट्ठा से अतिम कुमार यादव का साथ मिला. मांडू के जेपी भाई पटेल ने भी संघ को आश्वासन दिया है कि उनके मुद्दों पर वह उनके साथ हैं. संघ के जिलाध्यक्ष मो. अतिकुज्जमा का कहना है कि अब जोरदार तरीके से शिक्षकों की जायज मांगों पर आगे की लड़ाई लड़ी जाएगी. वह सरप्लस शिक्षकों के तबादले, दिव्यांग शिक्षिका के मामले और डीएसई ऑफिस में अनियमितता की बात हो, पूरे प्रकरण में आंदोलन तेज होगा. संघ ने सदर विधायक मनीष जायसवाल से मिलकर अपनी विभिन्न मागों से संबंधित विस्तृत जानकारी दी. इसे भी पढ़ें :
धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-twenty-years-imprisonment-to-the-accused-of-misbehavior-with-a-minor-2/">धनबाद
: नाबालिग से दुराचार के आरोपी को बीस वर्ष की कैद शिक्षा सचिव से मिलकर रखेंगे बात
विधायक ने लगभग एक घंटे की वार्ता के बाद यह सुनिश्चित किया कि रांची में शिक्षा सचिव से मिलकर संघ की बातों को रखेंगे. साथ ही निवेदन समिति में भी आवेदन देंगे. दिव्यांग शिक्षिका सुमित्रा देवी के मामले में पूरी संवेदना रखते हुए जिला शिक्षा अधीक्षक से बातचीत कर मामले का निष्पादन करेंगे. विधायक ने शिक्षा विभाग में फैले भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने के लिए संघ की सराहना की. इस दौरान प्रारंभिक शिक्षकों की प्रोन्नति के मामले पर भी सकारात्मक चर्चा हुई.

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/08/ssss-1-10.jpg"
alt="" width="600" height="400" />
डीएसई आफिस में भ्रष्टाचार के खिलाफ दिया समर्थन
सरप्लस शिक्षकों की सूची, शिक्षकों के प्रोन्नति, कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार सहित अन्य मांगों को लेकर बरकट्ठा विधायक अमित कुमार यादव ने कहा कि शिक्षकों के मुद्दों पर वह अचंभित हैं कि विभाग में इतनी अनियमितता कैसे है. इस अनियमितताओं को खत्म करने के लिए वह शिक्षक संघ के साथ हैं. पीड़ित शिक्षिका सुमित्रा देवी को भी न्याय दिलाकर रहेंगे. पदाधिकारियों और लिपिकों की मनमानी नहीं चलने देंगे. डीएसई ऑफिस में व्याप्त भ्रष्टाचार और दलाली प्रथा से मुक्ति दिलाई जाएगी. उन्होंने कहा कि सभी बीईईओ कलेक्शन एजेंट बन गए हैं. इसे भी पढ़ें :
गिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-posting-of-bengabad-police-station-will-be-done-after-the-instructions-of-the-election-commission/">गिरिडीह
: चुनाव आयोग के निर्देश के बाद होगी बेंगाबाद थानेदार की पोस्टिंग कई जनप्रतिनिधियों ने दिया साथ
शिक्षकों के मुद्दों पर पूर्व सांसद भुवनेश्वर मेहता, प्रेस क्लब हजारीबाग के अध्यक्ष उमेश प्रताप, भाजपा नेता बटेश्वर प्रसाद मेहता, सीपीएम के गणेश कुमार सीटू, प्रारंभिक शिक्षा समिति के सदस्य रहे अर्जुन यादव सहित कई जनप्रतिनिधियों ने समर्थन दिया है. सभी ने संगठन की जायज मांगों को जिले से लेकर राज्य सरकार एवं शिक्षा सचिव तक मांगों को पूर्ण करने के लिए आश्वस्त किया है. इधर संघ के कार्यकारी अध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि मांगें अविलंब नहीं मानी गई, तो संगठन उच्च न्यायालय की शरण में जाने को बाध्य होगा. [wpse_comments_template]
Leave a Comment