Gaurav Prakash Hazaribagh: अब घर में पानी घुसने की समस्या से निबटने के लिए नयी तकनीक का सहारा लिया जा रहा है. इसके जरिये लोग घरों को अपलिफ्ट करा रहे हैं. बरसात के दिनों में हजारीबाग सहित आसपास के इलाकों में घर में पानी घुस जाना आम बात है. इस तरह की परेशानी का सामना लोग हर साल करते हैं. इसके निदान के लिए अपलिफ्ट तकनीक अपनायी जा रही है. ऐसी ही तकनीक का सहारा शहर के शिवपुरी मोहल्ले के निवासी आनंद कुमार ने लिया. बताया जाता है कि वे पिछले कई सालों से रह रहे हैं. बरसात के दिनों में उनके घर में अक्सर पानी घुस जाया करता था. ऐसे में पूरा परिवार काफी परेशान था. लेकिन अब उनकी इस परेशानी का समाधान हो गया है. उत्तर प्रदेश की कंपनी उनके घर को ही लिफ्ट कर रही है. अब तक छह फीट से अधिक घर लिफ्ट कर दिया गया है. अब घर में पानी नहीं घुसेगा और लोगों को आराम हो जाएगा. आनंद का घर लगभग 2200 स्क्वायर फीट में है. इनके घर को अपलिफ्ट करने के लिए 250 जैक का उपयोग किया जा रहा है. उत्तर प्रदेश की एमएमजेए कंपनी अपलिफ्टिंग का काम कर रही है. प्रत्येक दिन 20 से 25 कि संख्या मे मजदूर लगाए जाते हैं. खासकर जिस दिन जैक लगाया जाता है, उस दिन मजदूरों की संख्या अधिक रहती है. वाटर लेवल के अनुसार अपलिफ्ट करने का काम किया जाता है. हाउस लिफ्टिंग में लगे साइड इंचार्ज और कंपनी के मालिक बताते हैं कि वे लोग पूरे देश भर में अब तक 100 से अधिक घरों को अपलिफ्ट करा चुके हैं. पहली बार हजारीबाग में उन लोगों को काम मिला है. उनका यह भी कहना है कि जब वे घर अपलिफ्ट करते हैं, तो घर के रहने वाले लोग घर में ही रहते हैं. प्रत्येक दिन लगभग एक फीट घर अपलिफ्ट कर पाते हैं. अपलिफ्ट कराने के लिए उन लोगों ने निर्धारित राशि रखी है. इसे भी पढ़ें– झामुमो">https://lagatar.in/jmm-leader-supriyos-big-blow-said-what-the-governor-does-not-know-bjp-mp-knows-it-is-a-challenge-to-constitutional-institutions/">झामुमो
नेता सुप्रियो ने कहा- जो बात राज्यपाल को नहीं मालूम, वह भाजपा के सांसद को पता है, यह संवैधानिक संस्थाओं के लिए चुनौती महत्वपूर्ण बात यह है कि घर अपलिफ्ट कराने के बाद घर की मजबूती पर कोई बुरा असर नहीं पड़ता है. उनका यह भी कहना है कि अगर घर में पानी घुस जाए तो एकमात्र उपाय पहले घर तोड़ना होता है. लेकिन अब इस समस्या का समाधान हो चुका है. सड़क निर्माण होने के कारण घर सड़क से नीचे हो जाती है. इस कारण नाली और बरसाती पानी घरों में घुस जाता है. लोग उनके काम का सराहना करे रहे हैं. इसे भी पढ़ें– पंजाब">https://lagatar.in/pm-security-lapse-in-punjab-scs-inquiry-committee-said-firozabad-ssp-responsible-report-will-be-sent-to-center/">पंजाब
में पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक : SC की जांच समिति ने कहा, फिरोजाबाद के एसएसपी जिम्मेवार, रिपोर्ट केंद्र को भेजी जायेगी [wpse_comments_template]
हजारीबाग: घर में घुसा पानी तो करा दिया अपलिफ्ट

Leave a Comment