Search

हजारीबाग : छठ घाट से लौटने के दौरान अपराधियों ने की फायरिंग, एक व्यक्ति की गोली लगने से मौत

Hazaribagh : केरेडारी थानाक्षेत्र के पाताल पंचायत के कोले गांव में अपराधियों ने आज सुबह अंधाधुंध फायरिंग की है. जिसमें गोली लगने से केदार ठाकुर पिता गुलाब ठाकुर की मौत हो गयी है. बताया जा रहा है कि केदार ठाकुर छठ घाट से लौट रहा था तभी अपराधिय़ों ने फायरिंग की. जो मृतक के सीने और आस पास लगी. जिसे उसकी मौत हो गयी. इसे भी पढ़ें - मानगो">https://lagatar.in/mango-went-to-the-ghat-to-offer-arghya-with-the-family-here-jewelry-and-11-thousand-rupees-were-stolen-from-the-house/">मानगो

: परिवार के साथ अर्घ्य देने गए थे घाट, इधर घर से गहने व 11 हजार रुपए चोरी

पुलिस मामले की जांच में जुटी 

घटना के बाद पूरे इलाके में कोहराम मच गया था. महापर्व की सारी खुशियां मातम में बदल गईं. कोले गांव समेत आसपास के ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है. मृतक क्रशर व्यवसायी था. आशंका जतायी जा रही है कि व्यावसायिक प्रतिशोध में गोली मारी गयी है. घाट के आस-पास मौजूद पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. इसे भी पढ़ें -आजादी">https://lagatar.in/new-coins-of-denomination-of-one-two-five-10-and-20-rupees-will-be-issued-on-the-elixir-of-independence/">आजादी

के अमृत महोत्सव पर एक, दो, पांच, 10 और 20 रुपये मूल्य वर्ग के नए सिक्के होंगे जारी [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp