Search

हजारीबाग: पत्नी ने पति पर डाला गर्म पानी, अस्पताल में मौत

Hazaribagh: हजारीबाग में पत्नी द्वारा पति की जान लेने का मामला उजागर हुआ. मामला बड़कागांव थाना क्षेत्र के नापो खुर्द गांव का है. पत्नी द्वारा नींद में सो रहे पति पर उबलता हुआ पानी डालकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में अस्पताल में भर्ती घायल पति ने इलाज के दौरान पुलिस के समक्ष सनसनीखेज बयान दर्ज किया था. इलाज के दौरान रविवार को रांची स्थित देवकमल हॉस्पिटल में एसएसबी जवान की मौत हो गई. महिला का पति तिलेश्वर कुमार 28 बटालियन एसएसबी के जवान था. वह नापो खुर्द का निवासी था. छत्तीसगढ़ के अंतागढ़ 28 बटालियन में हवलदार के पद पर तैनात था. वह पुत्र को सीबीएसई परीक्षा दिलाने के लिए अपने गांव नापो खुर्द आया था. 23 अप्रैल को घर में गहरी नींद में सो रहा था. इसी बीच पत्नी वीना देवी द्वारा उबलता हुआ पानी शरीर पर डालकर हत्या करने की कोशिश की गई. इसे भी पढ़ें-   जर्मनी">https://lagatar.in/pm-modi-meets-german-chancellor-olaf-scholz-discusses-important-issues/">जर्मनी

के चांसलर ओलाफ शोल्ज से मिले पीएम मोदी, अहम मुद्दों पर चर्चा  
जवान ने अपने बयान में कहा था कि उबलता हुआ पानी डालकर पत्नी घर से फरार हो गई. परिवार वालों ने काफी खोजबीन किया. लेकिन वह नहीं मिली. घायल जवान ने चास थाना के पुलिस पदाधिकारी बाल कृष्ण झा के समक्ष मदर टेरेसा अस्पताल में इलाज के दौरान 23 अप्रैल को बयान दर्ज करवाया था. बाद में इलाज के लिए रांची ले जाया गया. जहां उसकी रविवार को मौत हो गई. वीना देवी उक्त जवान की दूसरी पत्नी है. पहली पत्नी वीणा देवी की ही बड़ी बहन थी. उसकी मौत 10 वर्ष पूर्व  हुई थी. तब उसने दूसरी शादी की थी. दो वर्ष बाद जवान रिटायर होने वाला था. इसे भी पढ़ें-   बर्लिन">https://lagatar.in/pm-modi-in-berlin-children-sang-patriotic-songs-pm-gave-a-special-gift/">बर्लिन

में पीएम मोदी, बच्चों ने सुनायी देशभक्ति गीत, पीएम ने दिया खास गिफ्ट
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp