सुबह में ग्रामीणों ने देखा, वन विभाग की कार्यशैली पर उठाए सवाल
Hazaribagh: सदर प्रखंड क्षेत्र के सरौनी चुटियारो में करंट लगने से एक जंगली हाथी की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि सरौनी गांव में शनिवार रात जंगली हाथियों का झुंड पहुंचा था. करंट लगने से एक जंगली हाथी की मौत हो गई. ग्रामीणों ने बताया कि दर्जन से अधिक की संख्या में हाथी के झुंड ने शनिवार रात गांव की ओर प्रवेश किया. उसके बाद गांव के लोगों ने हाथियों को खदेड़ने का प्रयास किया. इसके बाद सभी हाथी जंगल की ओर चले गए और एक हाथी झुंड से बिछड़ कर खेत की तरफ जाने लगा, लेकिन ग्रामीण डर से आगे नहीं गए और अपने-अपने घर वापस हो गए. ग्रामीणों ने यह भी बताया कि सुबह हुई तो टमाटर खेत के समीप एक हाथी मृत अवस्था में देखा गया. वहीं कई किसानों की टमाटर की खेती हाथियों द्वारा नष्ट कर दिया गया. इसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी. बताया जा रहा है कि कई गांवों में पिछले 10 दिनों से हाथियों ने तबाही मचा कर रखी है. जंगली हाथी दर्जन भर गांव में आते हैं और फसल को बर्बाद कर देते हैं. वहीं वन विभाग को कई बार सूचना भी दी गई पर वह खामोश बैठा हुआ है. ग्रामीणों को ही सतर्क रहने का सुझाव देता है. ग्रामीणों ने यह भी बताया कि यह वन विभाग का काम था और हाथियों की देख-रेख एवं सुरक्षा वन विभाग की जिम्मेवारी है, लेकिन वन विभाग केवल ग्रामीणों को हाथी से बचने का सुझाव देता है. ऐसे में वन विभाग पर कार्रवाई होनी चाहिए.
इसे भी पढ़ें-डिस्पैच सेंटर नहीं पहुंचनेवाले 36 मतदान कर्मियों के खिलाफ होगी कार्रवाई
[wpse_comments_template]