Search

Hazaribagh : पूजा पंडाल के नजदीक पहुंचा जंगली हाथी, अफरा-तफरी, श्रद्धालुओं में दहशत

Hazaribagh : हजारीबाग में मंगलवार की शाम एक जंगली हाथी भटक कर दारू स्थित एक पूजा पंडाल के पास पहुंच गया . बताया गया कि  दुर्गा पूजा पंडाल से महज 500 मीटर की दूरी पर हाथी आ पहुंचा. इस दौरान उसने एक घर को  क्षतिग्रस्त भी कर दिया. घटना के वक्त दुर्गा पूजा मंडप में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु  थे.जिससे पूरे पूजा पंडाल में  अफरा-तफरी का माहौल बन गया और बहुत से श्रद्धालु वहां मंदिर के अंदर घुस गये. इसे भी पढ़ें -पूर्वी">https://lagatar.in/vaccine-centres-reduced-in-durga-puja-no-vaccination-on-14-15/">पूर्वी

सिंहभूम : दुर्गा पूजा में टीका केंद्र घटाए गए, 14-15 को नहीं होगा टीकाकरण

48 घंटे से हाथी का आतंक, पांच की मौत हो चुकी है

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/10/k.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> पिछले 48 घंटे से हाथी का आतंक हजारीबाग शहर के आसपास के इलाकों में दिखा रहा है. 48 घंटे में पांच लोगों की मौत भी हाथी के कुचलने से हुई है.जिसमें दो की मौत बीते दिन कटकमदाग प्रखंड मैं हुई है. वही एक की मौत डेमोटांड़ बिरहोर टंडा में हुई है. वहीं एक अन्य की मौत कटकमसांडी थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई है. बताया जा रहा है कि हाथी झुंड से अलग हो गया है और तबाही मचा रहा है. इसे भी पढ़ें -रेल">https://lagatar.in/rail-gm-to-visit-tatanagar-for-the-first-time-on-october-18-drm-cso-takes-stock-of-preparations/">रेल

जीएम 18 अक्टूबर को पहली बार टाटानगर आएंगी, डीआरएम-सीएसओ ने लिया तैयारियों का जायजा

शाम में पूजा पंडाल में अच्छी भीड़ थी

पूजा करने के लिए शाम में पंडाल में अच्छी भीड़ थी. इस दौरान यह घटना घटी है. सूचना मिलने के बाद पुलिस और वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर हाथी को भगाने का प्रयास कर रही है.लेकिन रात का समय है और हाथी बहुत ही आक्रमक हो गया है. इस कारण भी एहतियात बरतते हुए पूजा पंडाल से ही लोगों से अपील की जा रही है कि वह इधर उधर ना जाए.जब तक स्थिति सामान्य हो मंदिर परिसर में ही रहे. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp