Search

हजारीबाग : जंगली हाथियों ने मचाया उत्पात, दहशत में ग्रामीण

Charhi, Hazaribagh : चुरचू प्रखंड अंतर्गत अंगो थाना क्षेत्र के पोटमो और सीसामो गांव में शुक्रवार रात को 22 जंगली हाथियों के झुंड ने जमकर उत्पात मचाया. जंगली हाथियों के आगमन से दोनों गांव के ग्रामीण रात भर दहशत में रहे. हाथियों के झुंडों ने पोटमो निवासी अर्जुन मांझी के मिट्टी का घर और सीसामो निवासी हेमलाल अगरिया की दीवार को पूरी तरह से तोड़-फोड़ करते हुए घर के अंदर रखे चावल तथा अन्य अनाज चट कर गए. हाथियों के झुंडों को दूर भगाने के लिए दोनों गांव के ग्रामीण एकजुट हुए और हाथियों को खदेड़ कर भगा दिया. चुरचू प्रखंड के पूर्व प्रमुख दुर्योधन महतो ने बताया कि दोनों गांवों में हाथियों के झुंड अचानक पहुंचे, जिसे देखकर ग्रामीणों में दहशत फैल गई. लोग घर से निकलकर इधर-उधर भागने लगे. इसकी जानकारी वन विभाग को दे दी गयी है. हाथियों का झुंड अभी भी उपरोक्त गावं के जंगल में जमा हुआ है. इसे भी पढ़ें-रामगढ़">https://lagatar.in/ramgarh-district-badar-dc-took-action-against-two-notorious-criminals/">रामगढ़

: दो कुख्यात अपराधी जिला बदर, डीसी ने की कार्रवाई
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp