Search

जनता के आशीर्वाद से हजारीबाग में होगा परिवर्तन : संजय मेहता

जेबीकेएसएस के राजनीतिक दल जेएलकेएम के प्रत्याशी के रूप में हजारीबाग से उतरे हैं संजय मेहता सफर की शुरुआत सुबह सात बजे से करते हैं Hazaribagh: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशियों ने चुनावी अभियान तेज कर दिया है. इसी में संजय मेहता हैं. संजय ने अपने नेतृत्व कौशल से हज़ारीबाग लोकसभा में क्षेत्र में एक अलग छवि बनायी है. इस बार के लोकसभा चुनाव में भाषणों एवं जनसंपर्क अभियान की वजह से संजय की चर्चा हर तरफ हो रही है. संजय का नाम इन दिनों हज़ारीबाग लोकसभा में सबसे ज्यादा राजनीतिक चर्चा में रहने वाला नाम बना है. वे बिल्कुल साधारण परिवेश से हैं और चुनाव लड़ रहे हैं. लोकसभा का चुनाव आसान नहीं होता है. लेकिन उनके जज्बे को सब सलाम कर रहे हैं. इसे भी पढ़ें-हजारीबाग">https://lagatar.in/hazaribagh-police-seized-three-tractors-loaded-with-illegal-sand/">हजारीबाग

: अवैध बालू लदा तीन ट्रैक्टरों को पुलिस ने किया जब्त

संजय का गांव में ढोल नगाड़े से हो रहा स्वागत

झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति के (जेबीकेएसएस) राजनीतिक दल झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) के प्रत्याशी के तौर पर संजय हर तरफ दौरा कर रहे हैं. दौरे के दौरान उनका हर जगह स्वागत किया जा रहा है. उन्हें गांव-गांव में लोग गले लगा रहे हैं. महिलाएं उन्हें आशीर्वाद दे रही हैं. जहां जा रहे हैं ढोल नगाड़े से स्वागत हो रहा है. महिलाएं उन्हें अपने आंचल से पैसा और चावल दान में दे रही हैं. संजय मेहता का स्वागत बिल्कुल माटी के बेटे के तौर पर झारखंडी अंदाज में किया जा रहा है. उन्हें सखुआ के पत्ते की टोपी, आम के पत्ते की टोपी, पलाश के फूल से बनी माला, गुड़हल के फूलों से बनी माला पहनाकर प्राकृतिक अंदाज में स्वागत किया जा रहा है.

जनता का यह कर्ज सूद समेत वापस करेंगे : संजय मेहता

संजय मेहता ने बताया कि जनता के प्यार ने मुझे भावुक किया है. देर रात तक जनसंपर्क अभियान के दौरान सौ से ज्यादा स्थानों पर स्वागत किया जा रहा है एवं लोगों का प्यार मिल रहा है. उन्होंने बताया कि मैं क्षेत्र में ही रात्रि विश्राम करता हूं. फिर अपने सफर की शुरुआत सुबह सात बजे से करता हूं. जनता के ही घर में खाना खाता हूं. मेरी अपनी गाड़ी, संसाधन कुछ नहीं है. सब कुछ जनता ने दिया है. जनता का यह कर्ज है. जिसे सूद समेत हम सब वापस करेंगे. सामूहिक संघर्ष से हमलोग यह लड़ाई जीतेंगे. हज़ारीबाग लोकसभा की जनता परिवर्तन के मूड में है. संजय मेहता इन दिनों मांडू विधानसभा के विष्णुगढ़, डाडी व चुरचू प्रखंड के दौरे पर हैं. उन्होंने बताया कि पूरे लोकसभा क्षेत्र के हर पंचायत में घूमेंगे. हमलोग 18 घंटे से ज्यादा काम कर रहे हैं. सभी कार्यकर्ता जोश में हैं. इस लड़ाई को पांच लाख वोट के ज्यादा अंतर से हमलोग जीतेंगे. हज़ारीबाग की लड़ाई फिलहाल एक तरफा है. संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष जयराम महतो की जीत तय है. उनकी जीत की सिर्फ औपचारिक घोषणा का इंतजार है. गिरिडीह लोकसभा के हर घर में जयराम महतो की गूंज है. वे झारखंड में सबसे ज्यादा अंतर से जीत हासिल करने वाले प्रत्याशी होंगे. उनके जीत का अंतर छह लाख से ऊपर होने की पूरी संभावना है. एक भी घर गिरिडीह लोकसभा में ऐसा नहीं है जहां जयराम महतो की आवाज न पहुंची हो. संजय ने कहा कि हमारे संगठन के अन्य प्रत्याशी भी अपने-अपने सीटों से जीत दर्ज करेंगे. इसे भी पढ़ें-Weather">https://lagatar.in/weather-alert-there-may-be-rain-with-thunderstorms-in-these-districts-including-ranchi-latehar-in-the-next-three-hours/">Weather

Alert: अगले तीन घंटे में रांची, लातेहार समेत इन जिलों में वज्रपात के साथ हो सकती है बारिश
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp