Katkamsandi : हजारीबाग जिले के कटकमसांडी प्रखंड के उरीदिरी गांव में आज रविवार को वज्रपात से एक महिला की मौत हो गयी. मृतिका रीता देवी के पति गणेश यादव ने बताया कि खेत जाने के दौरान अचानक बारिश होने लगी. पानी से बचने के लिए रीता देवी पेड़ के नीचे खड़ी हो गयी. इसी दौरान पेड़ पर आकाशीय बिजली गिरा. जिससे रीता देवी का पूरा शरीर झुलस गया. आनन-फानन में उसे स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है. स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है. इसे भी पढ़ें : रांचीः">https://lagatar.in/ranchi-sushant-mitra-who-bowls-at-a-speed-of-140-is-selected-in-the-uk-camp-of-mumbai-indians/">रांचीः
140 की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले सुशांत मित्रा का चयन मुंबई इंडियंस के यूके कैंप में [wpse_comments_template]
हजारीबाग : कटकमसांडी में वज्रपात से महिला की मौत

Leave a Comment